राजस्व परिषद के नियमों को ताक पर रखकर गैर जनपद का निवासी सदर तहसील में तैनात लेखपाल रमेश दुबे नियम विरुद्ध चलाता है,SDM सदर का सरकारी वाहन...!!!
योगी सरकार ने फरमान जारी VIP कल्चर खत्म किया था, परंतु प्रतापगढ़ सदर के उपजिलाधिकारी पंकज वर्मा के वाहन पर आज भी बत्ती लगी है। उनकी तो बात जाने दीजिये उनके छोटे बच्चे को भी VIP कल्चर की सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है। क्या सरकारी वाहन का निजी उपभोग करने की छूट योगी सरकार ने SDM को दिया है ? क्या बच्चों और परिवार को उपभोग करने के सरकारी वाहन का प्रयोग नियमतः किया जा सकता है ? सरकारी वाहन का निजी प्रयोग में लेना क्या भ्रष्टाचार की श्रेणी में नहीं आता..???
योगी सरकार ने फरमान जारी VIP कल्चर खत्म किया था, परंतु प्रतापगढ़ सदर के उपजिलाधिकारी पंकज वर्मा के वाहन पर आज भी बत्ती लगी है। उनकी तो बात जाने दीजिये उनके छोटे बच्चे को भी VIP कल्चर की सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है। क्या सरकारी वाहन का निजी उपभोग करने की छूट योगी सरकार ने SDM को दिया है ? क्या बच्चों और परिवार को उपभोग करने के सरकारी वाहन का प्रयोग नियमतः किया जा सकता है ? सरकारी वाहन का निजी प्रयोग में लेना क्या भ्रष्टाचार की श्रेणी में नहीं आता..???
![]() |
SDM सदर का सरकारी वाहन जिससे स्कूल आता है,उनका लड़का...
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें