Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 9 नवंबर 2017

अध्यक्ष पद हेतु 14 प्रत्याशियो ने वापस लिये अपने नाम

निकाय चुनाव-2017में अब 123प्रत्याशी चुनाव मैदान में...
 निकाय चुनाव-2017
नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 के अन्तर्गत आज नाम वापसी के दिन अध्यक्ष पद के 14 प्रत्याशियो ने अपने नाम वापस ले लिये जिनमें नगर पालिका परिषद बेल्हा अमृता (निर्दलीय) एवं पूनम (निर्दलीय) ने, नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी से 02 प्रत्याशियो ने अपने नाम वापस लिये जिनमें नजमुल निशा (निर्दलीय) एवं उर्मिला देवी (निर्दलीय) ने, नगर पंचायत कटरा मेंदनीगंज से सरिता साहू (निर्दलीय) ने, नगर पंचायत अन्तू से 4 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिये जिनमें अनीता देवी (निर्दलीय), आशा देवी(निर्दलीय), कमला गुप्ता(निर्दलीय) एवं शोभा देवी ने, नगर पंचायत पट्टी से अध्यक्ष पद हेतु सिराज अहमद ने, नगर पंचायत लालगंज से अध्यक्ष पद हेतु 02 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया जिसमें हसीना (निर्दलीय) एवं किरन (निर्दलीय) ने, नगर पंचायत रानीगंज से अध्यक्ष पद हेतु 02 प्रत्याशियो ने नामांकन वापस लिया जिनमें साकिरा बेगम (निर्दलीय) एवं ममता यादव (निर्दलीय) ने, नगर पंचायत मानिकपुर एवं कुण्डा से अध्यक्ष पद हेतु किसी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नही लिया।
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बेल्हा से अध्यक्ष पद के लिये 13 प्रत्याशी, नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी से 16 प्रत्याशी, नगर पंचायत कटरा मेंदनीगंज से 07 प्रत्याशी, नगर पंचायत पट्टी से 06 प्रत्याशी, नगर पंचायत अन्तू से 08 प्रत्याशी, नगर पंचायत लालगंज से  20 प्रत्याशी, नगर पंचायत रानीगंज से 16 प्रत्याशी, नगर पंचायत मानिकपुर से 21 प्रत्याशी एवं नगर पंचायत कुण्डा से 16 प्रत्याशी अध्यक्ष पद हेतु चुनावी मैदान में है। इस प्रकार जनपद में नगर पालिका परिषद बेल्हा एवं नगर पंचायतों को मिलाकर कुल 123 प्रत्याशी सम्मिलित है। इसके अलावा सभासद पद हेतु नगर पालिका परिषद बेल्हा से 05 प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लिया, नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी से 01 प्रत्याशी ने, नगर पंचायत कटरा मेंदनीगंज से 01 प्रत्याशी ने, नगर पंचायत अन्तू से 04 प्रत्याशी ने, नगर पंचायत लालगंज से 01 प्रत्याशी ने, नगर पंचायत रानीगंज से 01 प्रत्याशी ने एवं नगर पंचायत कुण्डा से 02 प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लिया। अब इस प्रकार सभासद हेतु नगर पालिका परिषद बेल्हा से 157, नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी से 57 प्रत्याशी, नगर पंचायत कटरा मेंदनीगंज से 49 प्रत्याशी, नगर पंचायत लालगंज से 84 प्रत्याशी, नगर पंचायत रानीगंज से 90 प्रत्याशी, नगर पंचायत अन्तू से 35 प्रत्याशी, नगर पंचायत मानिकपुर से 66 प्रत्याशी, नगर पंचायत कुण्डा से 71 प्रत्याशी तथा नगर पंचायत पट्टी से 33 प्रत्याशी सभासद हेतु चुनावी मैदान में है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें