Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 9 नवंबर 2017

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल तहसील रानीगंज एवं मतदान केन्द्र का किये निरीक्षण


मतदान केन्द्र का किये निरीक्षण जिलाधिकारी 
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 को निष्पक्ष, सकुशल एवं शान्तिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शम्भु कुमार ने तहसील रानीगंज स्थित सभागार में मतगणना स्थल की व्यवस्था सुचारू रूप से कराये जाने के सम्बन्ध में तहसील में बने सभागार तथा स्ट्रांग रूम का सघन निरीक्षण किया, निरीक्षण में वैरीकेटिंग कराने के लिये निर्वाचन अधिकारी रानीगंज अभय कुमार पाण्डेय को निर्देशित किया कि मतगणना के पूर्व वैरीकेटिंग की व्यवस्था व्यवस्थित ढंग से कराना सुनिश्चित किया जाये। स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक मत पेटी को ले जाने का रास्ता अलग से बनाया जाये जिससे कि किसी तरह का कोई व्यवधान न हो और मतगणना शान्तिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करायी जा सके।
उसके उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय दरियापुर, प्राथमिक विद्यालय भागीपुर एवं साधन सहकारी समिति दरियापुर मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रा0वि0 दरियापुर मतदान केन्द्र पर ए0डी0ओ0 पंचायत रामफेर सरोज को वैरीकेटिंग कराने के निर्देश और बी0एल0ओ0 से मतदाता सूची के सम्बन्ध में जानकारी ली। जानकारी लेने के उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक श्री शगुन गौतम प्रा0वि0 दरियापुर में छात्रो से 13 का पहाड़ा सुना और रंगों के सम्बन्ध में जानकारी ली तो छात्रो ने सही उत्तर नही दे पाये जिसके लिये खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवगढ़ उदयचन्द्रराय और सहायक अध्यापक राजकुमार विश्वकर्मा को कैम्प कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया। तत्पश्चात् जिला निर्वाचन अधिकारी साधन सहकारी समिति दरियापुर मतदान केन्द्र पर एस0ओ0 रानीगंज मनीष कुमार पाण्डेय से अराजकतत्वों के सम्बन्ध में जानकारी ली तो एस0ओ0 रानीगंज सही जानकारी दे नही पाये जिसके लिये कड़ी फटकार लगायी और निर्देश दिये कि अराजक तत्वों के सम्बन्ध में जानकारी करके उनके खिलाफ कार्यवाही कराना सुनिश्चित किया जाये। इसी तरह प्रा0वि0 भागीपुर मतदान केन्द्र पर एस0ओ0 रानीगंज और सी0ओ0 रानीगंज से केन्द्र के बारे में विस्तार से जानकारी ली और निर्देशित किया कि पूर्व में हुये चुनाव में किसी तरह की कोई धांधली तो नही की गयी। जिसके लिये सी0ओ0 ने अवगत कराया कि इस तरह की कोई भी घटना नही हुई है। जिसके लिये निर्वाचन अधिकारी रानीगंज, सी0ओ0 रानीगंज को निर्देश दिये कि बैठक करके जो भी केन्द्र संवेदनशील या अतिसंवेदनशील है उन केन्द्रों पर विशेष निगरानी रखी जाये और वहां पर शस्त्र लाइसेन्स पूर्ण रूप से जमा कराया जाये और अराजकतत्वों के विरूद्ध 107/16 के तहत पाबन्द करने की कार्यवाही की जाये। जिससे कि मतदान के दिन शान्तिपूर्वक मतदान सम्पन्न हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें