Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 24 मई 2016

फिलीपीन्स के निर्वाचित राष्ट्रपति ने बिशपों को बताया "तवायफों की औलाद"...!!!

फिलीपीन्स के निर्वाचित राष्ट्रपति ने बिशपों को बताया "तवायफों की औलाद"...!!!

90% ईसाई जनसंख्या वाले फिलीपीन्स के निर्वाचित राष्ट्रपति ने कैथलिक चर्चों पर बुरी तरह से हमला बोला है। उन्होंने कैथलिक चर्चों को पाखंड का अड्डा कहा है। रोड्रिगो दुतेर्ते ने कहा कि उनके चुनावी कैंपेन की बिशपों ने नींदा की थी। रोड्रिगो ने कहा कि बिशपों ने लोगों से सकार का पक्ष लेने की अपील की थी। 9 मई को हुए राष्ट्रपति चुनाव में रोड्रिगो को बड़ी जीत मिली थी। हमारे देश में भी बिशपों और फादरों की ऐय्याशियों, उनके चर्चिया व्यभिचार, उनके चर्चिया कुकर्मों के हज़ारों किस्सों का बड़ा भंडार है लेकिन सेक्युलर राजनीति और मीडिया कभी रएक शब्द नहीं बोलती...!!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें