Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 17 नवंबर 2023

प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ग्राम प्रधान कुसमी तौहीद आलम व उनके दो सगे भाईयों को जानलेवा हमले के आरोप में किया गिरफ्तार

जानलेवा हमले के आरोपी ग्राम प्रधान तौहीद आलम और उनके सगे भाईयों का आपराधिक इतिहास हैं, तौहीद आलम ग्राम सभा कुसमी के दबंग प्रधान हैं और अपनी दबंगई के बल पर दूसरों की जमीन कब्जा करना होता है, इनका मकसद...

ग्राम प्रधान कुसमी तौहीद आलम व  दो सगे भाईयों को पुलिस ने भेजा जेल...

प्रतापगढ़। तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद के थाना कोतवाली नगर के  उप निरीक्षक राहुल कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान पर थाना कोतवाली नगर के मु0 अ0 सं0- 755/23 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 452, 427, 307 भादवि में वांछित तीन अभियुक्तों तौहीद आलम, इबनैन खान एवं हुसनैन खान पुत्रगण अब्दुल गफ्फार समस्त निवासीगण ग्राम कुसुमी थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के जहनईपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। 

कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों में ग्राम प्रधान कुसमी तौहीद आलम पुत्र अब्दुल गफ्फार इबनैन खान पुत्र अब्दुल गफ्फार, हुसनैन खान पुत्र अब्दुल गफ्फार सगे तीनों भाई हैं और भुपियामऊ रेलवे फाटक के पास अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग-330 पर ही आलीशान कोठी बनवा कर रहते हैं। ग्राम प्रधान तौहीद आलम ग्राम- कुसुमी, थाना- कोतवाली नगर, जनपद- प्रतापगढ़ के हैं। ग्राम प्रधान तौहीद आलम और उनके सगे भईयों को कोतवाली नगर की पुलिस टीम में उप निरीक्षक राहुल कुमार मय हमराह थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ शामिल रहे। 


दिन-दहाड़े तहसील सदर परिसर में प्रभाकर सिंह "मीनू" की हत्या के बाद डर वश तौहीद अहमद भूमिगत हो गए थे। बाद में फिर से अपनी गुंडई के बल पर क्षेत्र में अपना दबदबा कायम करने के लिए पुनः अपराध शुरू किए। पर सूबे में योगी बाबा की सरकार है। अपराधियों पर पैनी नजर है। इसलिए इस बार तीनों भाईयों के साथ सलाखों के पीछे पहुँच गए। फ़िलहाल ग्राम प्रधान कुसमी तौहीद आलम जमानत पर छूटने के लिए अपनी सारी ताकत लगा दी, परन्तु इनकी कोर्ट में एक दलील न चली और अंततोगत्वा इन्हें और इनके भाईयों को जेल जाना ही पड़ा। 


ग्राम प्रधान कुसमी तौहीद आलम प्रॉपर्टी डीलर भी हैं और प्रॉपर्टी से करोड़ों रुपये अर्जित किये हैं। तौहीद आलम की माँ जब ग्राम प्रधान थी तब तौहीद आलम अपने खास आदमियों के नाम ग्राम सभा की जमीन को पट्टा देकर बाद में उनसे उसे करोड़ों रुपये में बिक्री कराकर धन पशुओं की श्रेणी में शुमार हो गया। यह कार्य ग्राम प्रधान तौहीद आलम बहुत चालाकी से संपन्न किये, परन्तु कोतवाली पुलिस जिलाधिकारी प्रतापगढ़ को इस सम्बन्ध में एक रिपोर्ट प्रेषित करने की तैयारी में है। यदि कोतवाली पुलिस अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी प्रतापगढ़ को सौंपती है तो तौहीद आलम के बुरे दिन शुरू होने से कोई रोक नहीं सकता।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें