Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 18 मई 2023

मां पर डोरे डाल रहे पडोसी सिरफिरे पर बेटे ने साथी संग मिल दागी गोलीयां

सिरफिरे पड़ोसी द्वारा मां पर डोरे डालने से तंग बेटे ने अपने साथी संग मिलकर पड़ोसी के सीने में दागी गोली....

सुल्तानपुर- सिरफिरे पड़ोसी द्वारा मां पर डोरे डालने से तंग बेटे ने अपने साथी संग मिलकर पड़ोसी के सीने में गोली दाग दी । इस मामले में पुलिस ने बारह घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा बरामद किया है,ये असलहा आरोपी ने अहमदाबाद से खरीदा था।घटना जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे जोतिया मजरे गौराबारा मऊ गांव की है। गांव निवासी प्रीति दुबे पत्नी धर्मेंद्र दुबे ने थाने पर तहरीर दिया था कि बुधवार भोर देवर महेंद्र कुमार पुत्र जगदीश दुबे अपने घर से शौच के लिए जा रहा था। गांव के विक्रम दुबे पुत्र इंद्र कुमार दुबे और सतीश दुबे पुत्र शिव कुमार दुबे निवासी गौराबारामऊ घात लगाकर बैठे थे। इन लोगों ने मेरे देवर के बाएं हाथ के नीचे सीने पर गोली मार दी। घायल महेंद्र दुबे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से गंभीर स्थिति में उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया गया। यहां भी स्थिति चिंता जनक देख उसे  लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया था।पुलिस ने प्रीति दुबे की तहरीर पर धर्मेंद्र दुबे और सतीश दुबे के खिलाफ जान से मारने की कोशिश,गाली-गलौज करने आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। 


जिन युवकों पर मुकदमा दर्ज हुआ था उसकी मां पर सिरफिरा प्रेमी डोरे डाल रहा था। इसके एवज में बेटे ने घटना को अंजाम दिया था।थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह ने दोनों आरोपियों को टीम के साथ गिरफ्तार किया। इनके पास से एक तमंचा 12 बोर व एक खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया है।आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अमरेन्द्र बहादुर सिंह,एसओजी प्रभारी उपेन्द्र सिंह,पारा चौकी इंचार्ज चन्द्रशेखर सोनकर,देहली चौकी इंचार्ज हरिश्चन्द्र,हेडकांस्टेबल स्वाट टीम विकास सिंह,समरजीत सिंह,अनुराग सिंह,तेजभान,इकराम उल्ला,पवन कुमार यादव, ऋतिक दीक्षित,चालक राहुल जय सिंह,इन्द्रेश कुमार यादव, रविशकंर मौर्या,कृष्ण कुमार व निक्की सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई। अहमदाबाद से तमंचा खरीदकर लाया युवक पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर भेजा जेल एसपी ने पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें