Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 23 मई 2023

58 साल की महिला ने सम्पति के वारिस के लिए बेटे को दिया जन्म, विधवा बहू ने किया हंगामा, कहा-संपत्ति के लिए पैदा किया वारिस

58साल की महिला ने सम्पति के वारिस के लिए दिया बेटे को जन्म...

आगरा।उत्तर प्रदेश के आगरा में परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को एक हैरतअंगेज मामला पहुंचा। 58 साल की सास ने बेटे को जन्म दिया तो उसकी विधवा बहू ने हंगामा खड़ा कर दिया। बहू ने संपत्ति में उसे हिस्सा देने से बचने के लिए सास-ससुर पर इस उमर में नया वारिस पैदा करने का आरोप लगाया।काउंसिलिंग के बाद भी मामला नहीं सुलझ पाया। अब सास और बहू को आगे की तारीख दी गई है।


विधवा का पति था, इकलौती संतान....


सैंया निवासी युवती ने बताया कि उसकी शादी चार साल पहले कमला नगर थाना क्षेत्र के जिम संचालक से हुई थी।दो साल पहले पति की हार्ट-अटैक से मौत हो गई।उनके कोई संतान नहीं है। पति की मौत के बाद वह मायके में रहने लगी। पति अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। उसने अपने सास-ससुर से संपत्ति में हिस्सा मांगा। हिस्सा नहीं देने पर मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा। रविवार को दोनों पक्षों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था।


सारी संपत्ति नए जन्मे वारिस को देंगे...


युवती ने आरोप लगाया कि उसने ससुराल में पति की संपत्ति से हिस्सा मांगा, लेकिन सास-ससुर हिस्सा नहीं देना चाहते हैं। पांच महीने पहले सास ने 58 वर्ष की उम्र में बेटे को जन्म दिया है। सास-ससुर ने इस उमर में भी नया वारिस पैदा कर दिया। सारी संपत्ति उसके नाम ही करना चाहते हैं। 


सास-ससुर कहते हैं,पैतृक गांव में रहो....


ससुर का कहना था कि वो बहू से गांव में रहने के लिए बोल रहे हैं, लेकिन वह तैयार नहीं है। इस पर बहू ने बताया कि सास-ससुर कहते हैं कि पैतृक गांव में रहो। वहां पर मकान नहीं बना है। मकान बनने पर ही वो रह सकती है। काउंसिलिंग में जब यह मामला नहीं सुलझ सका तो दोनों पक्षों को आगे की तारीख दे दी गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें