Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 16 अप्रैल 2023

दुनिया के बेताज बादशाह माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ के अपराध का हुआ अंत

बाबा तुलसीदास ने श्रीरामचरितमानस में लिखा है कि कर्म प्रधान विश्व रचि राखा जो जस करहि सो तस फल चाखा...  
 
हर व्यक्ति को अपने अच्छे एवं बुरे कर्म का फल पाना ही होता है...

प्रयागराज अपराध का अंत फिल्मी अंदाज में हुआ। दोनों का अंत इस तरह फिल्मी अंदाज में होगा ऐसा किसी ने सोचा नहीं होगा। अतीक अहमद फूलपुर से एक बार सांसद, शहर पश्चिमी से चार बार विधायक रहा। अतीक पर 44 साल पहले पहला मुकदमा दर्ज हुआ था और तब से लेकर अब तक अतीक पर सौ से ज्यादा मामले दर्ज हुए। पहली बार उमेश पाल अपहरण कांड में अतीक को उम्रकैद की सजा हुई थी। बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद का सबसे बुरा दिन शुरु हुआ था। अतीक ने अपराध के बलबूते अपनी पहचान बनाई और फिर राजनीति में एंट्री की। 28 साल की उम्र में अतीक विधायक बना तो ताकत दोगुनी हो गई। इसके बाद जो भी रास्ते में आया, वो मारा गया। 


माफिया अतीक की बात करें तो हर हाई प्रोफाइल हत्याकांड में अतीक का नाम आया। अतीक अहमद पर एक के बाद एक 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हुए, लेकिन कभी किसी केस में सजा नहीं हुई। 44 साल बाद 28 मार्च, 2023 को अतीक को उमेश पाल अपहरण कांड में पहली बार उम्रकैद की सजा सुनाई गई।अतीक के साथ मारा गया अशरफ भी अपने भाई के साथ हमेशा रहा। हर बड़े मुकदमे में अतीक के साथ अशरफ नामजद था। अतीक अहमद को बीते माह 29 मार्च को उमेश पाल अपहरण कांड में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। अतीक के साथ दोषी करार दिए गए दिनेश पासी और सौलत हनीफ को भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, अतीक के भाई अशरफ समेत सात जीवित आरोपी मंगलवार को दोष मुक्त करार दिए गए थे। 


अतीक अहमद पर 44 साल पहले पहला मुकदमा दर्ज हुआ था। तब से अब तक अतीक के ऊपर 100 से अधिक मामले दर्ज हुए थे, लेकिन पहली बार किसी मुकदमे में उसे दोषी ठहराया गया था। अतीक पर पहला मुकदमा साल 1979 में दर्ज हुआ था। इसके बाद जुर्म की दुनिया में अतीक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। हत्या, लूट, रंगदारी अपहरण के न जाने कितने मुकदमे अतीक के खिलाफ दर्ज होते रहे। मुकदमों के साथ ही अतीक का राजनीतिक रुतबा भी बढ़ता गया। अतीक के खिलाफ कुल 101 मुकदमे दर्ज हुए। वर्तमान में अदालत में 50 मामले चल रहे थे। पर सजा सिर्फ एक में हुई और वह भी 16 साल के अथक प्रयास के बाद संभव हो सका अतीक के खिलाफ पहले तो मुकदमें दर्ज नहीं होते थे और जो दर्ज होते थे, उसमें पुलिस फाइनल रिपोर्ट लगा देती थी। यदि पुलिस आरोप पत्र न्यायालय भेजा भी तो उसमें वादी मुकदमा को एक अदद वकील नहीं मिलते थे। जज मुकदमा सुनाने से कतराते थे। अतीक का प्रयागराज में ऐसा आतंक था। 


कहते हैं कि होनी को कौन टाल सकता है ? भविष्य में होने वाली घटना भी सर चढ़कर बोलने लगती हैउसकी आहट उस ब्यक्ति को सिगनल की तरह एलर्ट करता है निकट भविष्य में कोई अनहोनी हो सकती है ! अतीक और अशरफ के साथ भी ऐसा हुआ, तभी तो दोनों भविष्य में होने वाली घटना को पहले से बताने लगे गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाते समय अतीक अहमद का काफिला झांसी में भी रुका था। यहां अतीक ने अपनी हत्या की आशंका जताई थी। अतीक की ये आशंका शनिवार की रात सच साबित हुई। अतीक और उसके भाई अशरफ की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। इसके दो दिन पहले झांसी में अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम को एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था। पुलिस मुठभेड़ में बेटे असद और शूटर गुलाम की मौत का गम अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि माफिया अतीक और अशरफ को हत्या से अतीक के आतंक का अंत हो गया                                                                                    

साबरमती जेल से प्रयागराज लाते समय एक माह के दरम्यान अतीक अहमद तीन बार झांसी से होकर गुजरा। 27 मार्च की सुबह अतीक को यहां लाया गया था और पुलिस लाइन में लगभग दो घंटे तक रोका गया था। अतीक ने अपनी हत्या की आशंका जताई थी। इसके अलावा अतीक के काफिले के पीछे आई अतीक की बहन ने भी भाई की सुरक्षा को खतरा बताया था। इसके बाद पिछले बुधवार को भी झांसी होकर गुजरा था। तब अतीक ने कहा था कि सरकार ने उसके परिवार को मिट्टी में मिला दिया है। अब तो रगड़ा जा रहा है। अतीक ने यहाँ तक कहा था कि कम से कम उसके बीबी व बच्चों को छोड़ दिया जाए। उन्हें हैरान व परेशान न किया जाए। अतीक फरियाद भी करता था तो उसके चेहरे के भाव में आवेश और क्रोध स्पष्ट झलकता था 


अतीक और अशरफ की हत्या के बाद साफ हो गया है कि अशरफ को अपने हश्र का अंदाजा पहले से था। शायद तभी उसने पिछली पेशी पर बरेली लौटते ही जेल के गेट पर पत्रकारों से दो सप्ताह बाद अपनी मौत का अंदेशा जता दिया था। दो दिन बाद आई अशरफ की बहन आयशा ने भी इसी बात को आगे बढ़ाया था। अब अशरफ की इतने ही वक्त में हत्या के बाद कई तरह की बातें लोगों की जुबां पर हैं। 28 मार्च को प्रयागराज में पेशी के बाद अशरफ को बरेली लाया गया था। जेल गेट पर अशरफ ने पत्रकारों से कहा था कि एक बड़े अधिकारी ने उसे धमकी दी है कि दो सप्ताह बाद जेल से निकालकर निपटा दिए जायेगापत्रकारों ने जब अधिकारी का नाम पूछा तो अशरफ का जवाब था कि वह फिलहाल अफसर का नाम नहीं बताएगा, मगर उसके साथ कोई घटना होगी तो अफसर का नाम लिखा बंद लिफाफा सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश व सीएम के पास पहुंच जाएगा। 


25 जनवरी, 2005 को प्रयागराज पश्चिमी विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित बसपा विधायक राजू पाल की हत्या हुई थी। जिसमें अतीक अहमद और अशरफ के खिलाफ 2005 में मुकदमा दर्ज हुआ था। विधायक राजूपाल की हत्या से दस दिन पहले ही राजू पाल की शादी हुई थी। राजू पाल के बालसखा उमेश पाल इस हत्याकांड के मुख्य गवाह था। अतीक ने राजू पाल हत्याकांड के बाद से उमेश पाल को मामले से हटने की धमकी दी थी। उमेश पाल नहीं माने तो 28 फरवरी 2006 को उनका अपहरण कर लिया गया। उमेश पाल को करबला स्थित कार्यालय में अतीक अहमद ने रात भर पीटा था। अतीक ने उमेश पाल से अपने पक्ष में हलफनामा लिखवा लिया। अगले दिन उमेश पाल ने अतीक के पक्ष में अदालत में गवाही भी दे दी, लेकिन उमेश पाल समय बदलने का इंतजार कर रहे थे। समय बदला तो उसने अपने मुकदमें में पैरवी तेज कर दी, जिससे अतीक और उसका भाई अशरफ तिलमिला गया  


साल-2007 में बसपा सरकार बनी और मायावती मुख्यमंत्री बनीं। वर्ष-2007 के चुनाव में एक बार फिर प्रयागराज पश्चिमी सीट से अतीक के भाई अशरफ को राजू पाल की पत्नी पूजा पाल ने हरा दिया। इसके बाद अतीक पर शिकंजा कसना शुरू हुआ। हालात बदले तो उमेश पाल ने अपने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले की उमेश पाल ने सालों पैरवी करते रहे। उमेश पाल ने अपने अपहरण के मामले को लगभग अंजाम तक पहुंचा दिया, लेकिन फैसले से एक महीने पहले उनकी हत्या कर दी गई। उमेश पाल अपहरण मामले में ही अतीक को सजा हुई थी। अतीक विगत छः वर्षों से जेल में बंद तो था, परन्तु उसका धंधा उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन संभाल लिया था। अतीक के बेटे भी उसी के नक्शेकदम पर चलने लगे थे अली और उमर जब जेल चले गए तो तीसरे नंबर का बेटा असद अतीक के रास्ते पर चल निकला। नतीजा आज सबके सामने है  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें