Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 9 मार्च 2022

पति का हुआ अनोखा बटवारा, दोनों पत्नियों के साथ तीन-तीन दिन बिताने पर बनी आपस में सहमति

पुलिस की मदद से गांव पहुंची प्रेग्‍नेंट प्रेमिका और फिर सौतन के बीच पहली पत्नी को पति का करना पड़ा बंटवारा...

पत्नी और प्रेमिका के बीच बट गया पति...

रामपुर उत्‍तर प्रदेश के रामपुर जनपद में पति का बंटवारा करने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया हैयहां एक शादीशुदा शख्‍स को दूसरी युवती से शादी करनी पड़ी उसकी दूसरी शादी पहली पत्‍नी की सहमति के बाद हुई एक पति की 2 पत्नियां होने से भी ज्‍यादा चौंकाने वाली बात दोनों सौतन की सहमति से पति का बंटवारा करना है बंटवारे के तहत 2 बीवियों के पति को सप्‍ताह में 3 दिन एक के साथ तो अगला 3 दिन दूसरी पत्‍नी के साथ रहने के लिए विवश होना पड़ा यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर पनपे प्‍यार-मोहब्‍बत के मामले से जुड़ा है। अब इस अनूठे वाकये की चर्चा पूरे इलाके में है सामाजिक रूप से पहली पत्नी के रजामंदी के बाद प्रेमिका से शादी कर लेना क्या कानूनी मान्यता प्रदान हो सकती है ? शायद नहीं ! फिर प्रेमिका से शादी करना और उससे जन्मे बच्चे क्या उसकी जायज संताने कहलायेगी...??? 


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पति के बंटवारे की यह घटना रामपुर जनपद के ढोकपुरी टांडा इलाके की है शादीशुदा शख्‍स को सोशल मीडिया पर असम की एक युवती से प्रेम हो गया दोनों के बीच इश्‍क का भूत कुछ इस कदर सवार हुआ कि वे दोनो चंडीगढ़ में लिव-इन में रहने लगे युवक को कुछ अरसे बाद गर्लफ्रेंड के प्रेग्‍नेंट होने की बात पता चली इससे वह डर गया और चंडीगढ़ से भागकर अपने गांव आ गया उसकी गर्भवती प्रेमिका उसे ढूंढ़ते-ढूंढ़ते गांव तक पहुंच गई तो बखेड़ा खड़ा हो गया पूरा मामला सामने आने पर शख्‍स की पहली पत्‍नी को भी अपने पति की दूसरी शादी के लिए राजी होना पड़ा पहली पत्नी के लाख रजामंदी के बाद कोई पति अपनी प्रेमिका से शादी करता है तो उस दशा में भी हिन्दू विवाह अधिनियम उसे दूसरी पत्नी का अधिकार नहीं प्रदान करता उसे रखैल की ही संज्ञा दी जाती है हिन्दू विवाह अधिनियम में सिर्फ एक ही विधान है यदि पहली पत्नी अपने पति को स्वेच्छा से तलाक देती है, तभी वह दूसरी शादी वैध होगी   

 

शख्‍स के लिए प्रेम करना अब गले की फांस बन चुका था गर्लफ्रेंड से शादी होने के बाद इस बात पर विचार किया जाने लगा कि दो पत्नियों का पति अब किसके साथ रहेगा ? इसके बाद यह तय किया गया कि युवक सोमवार, मंगलवार और बुधवार को पहली पत्‍नी के साथ रहेगा उसको गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को दूसरी पत्‍नी के साथ समय व्‍यतीत करना होगा साथ ही रविवार को वह अपने माता-पिता के साथ रहेगा गर्लफ्रेंड के प्रेग्‍नेंट होने के बाद युवक भागकर अपने गांव आ गया था इसके बाद गर्भवती युवती पुलिस की मदद से अपने होने वाले बच्‍चे के पिता के पास पहुंचने में कामयाब रही हाई वोल्‍टेज ड्रामे के बाद शादीशुदा युवक को प्रेमिका से भी शादी करनी पड़ी अब वह दो पत्‍नियों के साथ रह रहा है उसकी गर्लफ्रेंड रही दूसरी पत्‍नी ने भी एक बच्‍चे को जन्‍म दिया है। सवाल उठता है कि क्या प्रेमिका से जन्म बच्चा उसकी जायज औलाद कहलायेगी ? फिलहाल प्रेमिका पत्नी की संज्ञा पाए या न पाए, परन्तु प्रेमिका से जन्मी बच्ची का बाप तो वही कहलायेगा  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें