Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 9 मार्च 2022

प्रतापगढ़ कंधई थाना क्षेत्र के शीतलागंज बाजार में कालूराम इंटरमीडिएट कालेज के समीप कोचिंग क्लास से बाहर निकाल कर दबंगों ने चाकू से गोंदकर कर डाली छात्र की निर्मम हत्या

सूबे में अभी नई सरकार का गठन तक नहीं हुआ, उत्तर प्रदेश में सात चरणों का मतदान अभी ईवीएम में कैद है और अपराध के ग्राफ में अचानक हुई बृद्धि से उठने लगे हैं,सवाल...

मृतक छात्र सागर सिंह (फाइल फोटो) 

प्रतापगढ़। जनपद के कंधई थाना क्षेत्र के पट्टी-प्रतापगढ़ मार्ग पर दीवानगंज बाजार के पास शीतलागंज स्थित कालूराम इंटरमीडिएट कालेज के समीप छात्र सागर सिंह पुत्र संजय सिंह रोज की तरह सुबह कोचिंग पढ़ने गया था इसी दौरान दबंगों ने कोचिंग से बाहर निकालकर उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर कन्धई थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह अपने हमराहियो के साथ पहुंचे और छात्र को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिए मौके पर मौजूद लोगों की माने तो छात्र सागर सिंह सुबह कोचिंग आया था आज जब छात्र सागर सिंह अपनी कोचिंग में क्लास ले रहा था, तभी कुछ दबंग किस्म के लोग कोचिंग संस्थान पहुंचकर कोचिंग संचालक से छात्र सागर सिंह को कोचिंग से बाहर करने के लिए कहा।कोचिंग संचालक बिना कुछ पूँछताँछ किये छात्र सागर सिंह को बाहर कर दिया बिना जाँचे परखे किसी छात्र को कोचिंग संस्थान के संचालक द्वारा बाहर करना गैर जिम्मेदाराना हरकत कही जा सकती है 


उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बाद आये एक्जिट पोल से मुख्य विपक्षी दल सपा के नेताओं और समर्थकों में जहाँ एक तरह हताशा और निराशा का भाव देखा जा रहा है, वहीं प्रतापगढ़ जनपद में अपराध पर नियंत्रण करने में कामयाब पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के लिए तीन दिनों से बेखौफ बदमाशों द्वारा फिर से खाकी को चुनौती देने का कार्य किया जा रहा है मतगणना के बाद सूबे में अपराध एक बार बढ़ेगा, ऐसा कहा जा रहा था और यह दावे चुनावी मंच से बदजुबान नेताओं के बयान से निकाले जा रहे रहे थे, परन्तु मतगणना से पहले ही अपराध में इस कदर बढ़ोत्तरी हो जायेगी, ऐसा लोग अनुमान नहीं लगाये थे... 

 

कोचिंग पढ़ने वाला छात्र सागर सिंह जैसे ही अपनी क्लास से बाहर निकला, वैसे ही दबंगों ने उससे कुछ सवाल करते हुए कुछ दूर ले गए और बिना देर किये छात्र सागर सिंह के ऊपर चाकू से कई वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावरों को जब यकीन हो गया कि अब छात्र सागर सिंह मृत हो गया होगा तो वह लोग बड़े ही इतिमिनान से घटना स्थल से भाग निकले।खून से लथपथ छात्र सागर सिंह को जब कुछ लोगों ने देखा तो हल्ला गुहार होने के बाद कोचिंग संस्थान के संचालक भी घटना स्थल पर पहुंचे और छात्र सागर सिंह के परिजनों की इसकी सूचना दी और घायल छात्र सागर सिंह को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र सागर सिंह की कोचिंग संस्थान से बाहर निकाल कर चाकुओं से उसकी निर्मम हत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है, परंतु ऐसी घटनाओं के मद्देनजर लोग हत्या की वजह आशनाई से जोड़ रहे थे, परन्तु हत्या की असल वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है फिलहाल हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें