Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 28 मार्च 2022

प्रतापगढ़ के शिवसत में पीआरडी जवान को दिन दहाड़े गोली मारने वाला वांछित, 25,000/ रूपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी पुलिस ने की बरामद

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को जानकारी हुई कि मो0 सकलैन जो पच्चीस हजार का इनामिया है और मुम्बई से प्रतापगढ़ अपने घर आया चुका है और वह घर पर रखी पिस्टल लेकर पुनः मुम्बई भागने की फिराक में था कि उसे घेरकर पट्टी-प्रतापगढ़ मार्ग पर पिपरी मोड़ के पास गिरफ्तार कर लिया गया...

पीआरडी जवान को दिन दहाड़े गोली मारने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार...

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को जनपद प्रतापगढ़ ग्राम शिवसत, थाना क्षेत्र कन्धई में दिनांक-27-03-2022 को पीआरडी जवान को दिन दहाड़े गोली मारने वाला मु0अ0सं0- 245/2021 धारा-504/506/286/307/353 भादवि में वांछित, रू0 25,000/-रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त मो0 सकलैन पुत्र मो0 इसराइल, निवासी ग्राम पूर्वी सहोदरपुर, थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ को घटना में प्रयुक्त पिस्टल सहित गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तारी का स्थान व समय पिपरी मोड़ के पास, थाना क्षेत्र कन्धई, जनपद प्रतापगढ़, दिनांक-27-03-2022 समय 23ः30 बजे की है। एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनांक से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाएँ कारित करने की सूचनाएँ प्राप्त हो रहीं थी।  


इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के नेतृत्व में फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। दिनांक-27-03-2022 को फील्ड इकाई, प्रयागराज की एक टीम जनपद प्रतापगढ़ के महुली मण्डी के पास आपराधिक अभिसूचना संकलन में मामूर थी। इसी दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि ग्राम शिवसत में पीआरडी जवान को गोली मारने वाला, रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त मो0 सकलैन पिपरी मोड़, थाना कन्धई के सूनसान रास्ते से प्रतापगढ़ पट्टी मुख्य मार्ग की तरफ आ रहा है। मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर विश्वास करके उप निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय, मुख्य आरक्षी साजित अली, प्रभन्जन पाण्डेय, आरक्षी सुनील कुमार, उदय प्रताप सिंह व आरक्षी चालक अखण्ड प्रताप पाण्डेय की टीम द्वारा थाना कन्धई पुलिस को सूचित करते हुए सहयोगार्थ साथ लेकर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुँचकर अभियुक्त उपरोक्त को हिकमत अमली से समय- 23ः30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई है।


बरामदगी...


1- 1 अदद पिस्टल .32 बोर (घटना में प्रयुक्त)।

2- 2 अदद जिन्दा कारतूस (.32 बोर)।

3- 1 अदद मोबाइल फोन।

4- 1 अदद आधार कार्ड

5- नकद रू0 525/-


पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त मो0 सकलैन उपरोक्त ने बताया कि दिनांक-22-07-2021 को सकलैन व उसके साथ तफसीर पुत्र मो0 शरीफ, निवासी सिकठी खालसा, थाना कन्धई, प्रतापगढ़ दो पहिया वाहन अपाची  संख्या-यू0पी0-72-बी0सी0-8252 से ग्राम शिवसत के रास्ते से जा रहे थे, उसी समय स्कूल की छुट्टी हुई थी। रोड पर काफी भीड़-भाड़ थी, इसी बात को लेकर वहॉ ड्युटी पर मौजूद पीआरडी पवन कुमार तिवारी व हम दोनों के मध्य कहासुनी व गाली-गलौज हो गया, इसी दौरान हम लोगों द्वारा ड्युटी पर मौजूद पीआरडी जवान को अवैध पिस्टल .32 बोर से गोली मार दी गयी, जिससे वह घायल होकर गिर गया तथा हम लोग मौके से फरार हो गये। पुलिस से बचने के लिए मैं मुम्बई भाग गया था। घटना के सम्बन्ध में वादी/मजरूब पवन कुमार तिवारी पुत्र महेश प्रसाद तिवारी, निवासी ग्राम सन्डारी, थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ की तहरीर के आधार पर थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ़ पर मु0अ0सं0-245/2021 धारा-504/506/286/307/353 भादवि बनाम तफसीर व गुलशाद पंजीकृत कराया गया। 


कंधई थाने में दर्ज मुकदमें में विवेचना के दौरान यह तय हो गया कि पीआरडी पवन कुमार तिवारी को गोली मारने में मुख्य भूमिका का निर्वहन अभियुक्त मो0 सकलैन उपरोक्त की है। घटना को कारित करने में उसका अहम् रोल था। पुलिस अधीक्षक, जनपद प्रतापगढ़ द्वारा घटना में लिप्त अभियुक्तों पर रू0 25-25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया। अभियुक्त तफसीर मा0 न्यायालय में आत्म समर्पण कर जेल जा चुका है तथा गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त मो0 सकलैन लुक-छिपकर मुम्बई में रहने लगा। घटना में प्रयुक्त पिस्टल को मो0 सकलैन ने अपने घर पर रखी थी तथा मुम्बई से आज ही अपने घर आया था, घर पर रखी पिस्टल लेकर पुनः मुम्बई भागने की फिराक में था, कि गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को सम्बन्धित मु0अ0सं0-245/2021 धारा-504/506/286/ 307/353 भादवि व मु0अ0सं0-116/2022 धारा-3/25 आयुध अधिनियम में थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ़ में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें