Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 18 मार्च 2022

प्रतापगढ़ के फतनपुर थाना में नकली शराब बना रहे चार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भारी मात्रा में अंग्रेजी/देसी शराब, रेक्टिफाईड स्प्रिट, खाली शीशी, ढक्कन, रैपर, नकली क्यूआर कोड व अन्य उपकरण तथा एक बोलेरो गाड़ी जिसमें तीन पेटी अंगेजी शराब लदी हुई, बरामद...

होली से पहले प्रतापगढ़ में पकड़ी गई भारी मात्रा में अवैध शराब...

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में होली त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा निरंतर भ्रमणशील रहकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में कल दिनांक 16.03.2022 की रात्रि में मुखबीर खास की सूचना पर थाना फतनपुर पुलिस व आबकारी टीम द्वारा थानाक्षेत्र फतनपुर के ग्राम गोसेपुर में शीतला प्रसाद पटेल के मकान में से शीतला प्रसाद पटेल सहित चार व्यक्तियों को नकली शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। मौके से भारी मात्रा में अंग्रेजी/देसी शराब, रेक्टिफाईड स्प्रिट, खाली शीशी, ढक्कन, रैपर, नकली क्यूआर कोड व अन्य उपकरण तथा एक बोलेरो गाड़ी जिसमें 03 पेटी अंगेजी शराब लदी हुई, को बरामद किया गया।

देशी शराब के साथ पकड़ी गयी बोलेरो गाड़ी...

पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग पैसा कमाने की लालच में आकर नकली शराब बना रहे थे ताकि होली त्योहार पर बिक्री करके कुछ पैसा कमा लें। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमलोग रेक्टिफाईड स्प्रिट में पानी मिलाकर देशी शराब बनाते हैं तथा अंग्रेजी शराब के बारे में बताया कि सस्ते कीमत की अंग्रेजी शराब को हमलोग मंहगी ब्राण्ड की शराब की बोतलों में भरकर ऊंची कीमत में बेचते हैं, मौके से जो रैपर व बार कोड बरामद हुआ है, वह नकली है। बोलेरो गाड़ी के सम्बन्ध में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि इसी गाड़ी का प्रयोग हमलोग शराब बेचने के कार्य हेतु करते हैं। 


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण...

01. शेष कुमार पटेल पुत्र शीतला प्रसाद पटेल निवासी गोसेपुर, रामापुर थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़।

02. आकाश पटेल पुत्र विनय कुमार पटेल निवासी गोसेपुर, रामापुर थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़।

03. वीरेन्द्र सरोज पुत्र पूर्णमासी सरोज निवासी गोसेपुर, रामापुर थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़।

04. शीतला प्रसाद पटेल पुत्र स्व0 खेतार निवासी गोसेपुर, रामापुर थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़।

आरोपियों के पास से पुलिस द्वारा की गई बरामदगी...

01. रेक्टिफाईड स्प्रिट- 150 लीटर।

02. नकली अंग्रेजी शराब 227 बोतल (जिन पर विभिन्न ब्राण्ड का रैपर लगा हुआ)

03. नकली देसी शराब 40 क्वार्टर।

04. नकली क्यू-आर कोड 01 बण्डल।

05. भारी मात्रा में खाली शीशी, ढक्कन, कैप व अन्य उपकरण।

06. एक बोलेरो गाड़ी नं0 यूपी 33 यू 5672।

पंजीकृत अभियोग-  मु0अ0सं0- 47/22 धारा- 272, 273, 419, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि, धारा- 60, 62 आबकारी अधिनियम व धारा- 63 कापी राइट एक्ट। पुलिस टीम में आबकारी निरीक्षक आनन्द कुमार शुक्ला मय आबकारी टीम। प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार तिवारी, उप निरीक्षक संजय कुमार यादव, उप निरीक्षक अशोक कुमार, उप निरीक्षक भाष्कर सिंह मय हमराह थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें