Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 19 मार्च 2022

विधान परिषद् चुनाव के लिए भाजपा ने 36 सीटों में से 30 सीटों पर एमएलसी पद के उम्मीदवारों के नाम की सूची हुई फाइनल

भाजपा से 30एमएलसी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा, अभी 6नामों पर पार्टी में चल रहा है, मंथन...

भाजपा ने जारी की एमएलसी पद के उम्मीदवारों की सूची... 

01- मुरादावाद-विजनौर स्थानीय प्राधिकरण से सत्यपाल सैनी, 

02- रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकरण से कुंवर महराज सिंह,

03- बदायूं स्थानीय प्राधिकरण से वागीश पाठक,

04- पीलीभीत-शाहजहाँपुर स्थानीय प्राधिकरण से डॉ सुधीर गुप्ता,

05- हरदोई स्थानीय प्राधिकरण से अशोक अग्रवाल,

06- खीरी स्थानीय प्राधिकरण से अनूप गुप्ता,

07- सीतापुर स्थानीय प्राधिकरण से पवन सिंह चौहान,

08- लखनऊ-उन्नाव स्थानीय प्राधिकरण से रामचन्द्र प्रधान,

09- रायबरेली स्थानीय प्राधिकरण से दिनेश प्रताप सिंह,

10- प्रतापगढ़ स्थानीय प्राधिकरण से हरी प्रताप सिंह,

11- बाराबंकी स्थानीय प्राधिकरण से आनंद कुमार सिंह, 

12- बहराइच स्थानीय प्राधिकरण से प्रज्ञा त्रिपाठी,

13- गोंडा स्थानीय प्राधिकरण से अवधेश सिंह मंजू, 

14- फैजाबाद स्थानीय प्राधिकरण से हरिओम पांडेय,

15- गोरखपुर-महाराजगंज स्थानीय प्राधिकरण से सीपी चंद्र, 

16- देवरिया स्थानीय प्राधिकरण से रतन पाल सिंह, 

17- आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकरण से अरुण कुमार यादव,

18- बलिया स्थानीय प्राधिकरण से रविशंकर सिंह पप्पू,  

19- गाजीपुर स्थानीय प्राधिकरण से चंचल सिंह, 

20- इलाहाबाद स्थानीय प्राधिकरण से के.पी. श्रीवास्तव, 

21- बांदा-हमीरपुर स्थानीय प्राधिकरण से जितेंद्र सिंह तोमर, 

22- झांसी-जालौन-ललितपुर स्थानीय प्राधिकरण से रमा निरंजन, 

23- इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकरण से प्रांशु दत्त द्विवेदी, 

24- आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकरण से विजय शिवहरे, 

25- मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकरण से ओमप्रकाश सिंह, 

26- मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकरण से आशीष यादव "आशु", 

27- अलीगढ़ स्थानीय प्राधिकरण से ऋषि पाल सिंह,

28- बुलंदशहर स्थानीय प्राधिकरण से नरेंद्र भाटी, 

29- मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकरण से धर्मेंद्र भारद्वाज, 

30- मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्थानीय प्राधिकरण से वंदना मुदित वर्मा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें