Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 12 मार्च 2022

अपना दल एस की सुप्रीमों अनुप्रिया पटेल का दिखा दोहरा चरित्र, विधानसभा चुनाव- 2022 में पट्टी और प्रतापगढ़ में नहीं की चुनाव प्रचार, प्रतापगढ़ को बनाना चाहती हैं, पटेलगढ़

राजनीति के क्षेत्र में पिछड़ी जाति के यादव अगड़े पंक्ति में होते हुए सिर्फ सपा को अपना दल माना,पहले मुलायम सिंह को और अब अखिलेश यादव को माना अपना नेता,किसी दूसरे राजनीतिक दल से भले ही यादव उम्मीदवार हो,पर यादवों का वोट सपा और अखिलेश के नाम पर ही पड़ता है...

सीएम योगी से मिलकर गुलदस्ता देती अपना दल एस की सुप्रीमों अनुप्रिया पटेल...

प्रतापगढ़ बेल्हा में पिछड़ी जाति के अंतर्गत आने वाले कुर्मी/पटेल/वर्मा मतदाता अपना दल एस और भाजपा के प्रति कम आस्थावान दिखे, बल्कि समाजवादी पार्टी के स्वजातीय उम्मीदवारों कुर्मी/पटेल/वर्मा को वोट देकर घोर जातिवादी मानसिकता होने की अपने जाति पर मुहर लगा ली। प्रतापगढ़ के कुर्मी/पटेल/वर्मा वोटर अनुप्रिया पटेल के प्रति  समर्पित नहीं हैं। प्रतापगढ़ में अपना दल एस की सीट 247-विश्वनाथगंज भाजपा के सहयोग से जीत गई,परंतु पट्टी और रानीगंज सीट पर अपना दल एस के गठबंधन का कोई असर नहीं दिखा, भाजपा दोनों अपनी जीती हुई सीट हार गई। प्रतापगढ़ की सीट पर भाजपा उम्मीदवार जो जीते उसमें अपना दल एस का कोई सहयोग नहीं रहा। प्रतापगढ़ में अपना दल एस तो भाजपा से लाभ लिया, परंतु भाजपा को अपना दल एस से कोई लाभ नहीं मिला। 

सूबे में अपना दल एस भाजपा की कृपा पर 12सीट जीती है। पिछले गठबंधन में अपना दल एस के 9 विधायक चुनाव जीते थे। भाजपा का सहयोग न हो तो अपना दल एस का खाता भी न खुले। अन्य दलों की तरह जमानत बचाना मुश्किल हो। परंतु अपना दल एस के नेता और उसके मूल वोटर कुर्मी/पटेल/वर्मा शायद यह भूल गए हैं। तभी तो पट्टी, रानीगंज और प्रतापगढ़ में भाजपा और अपना दल एस के गठबंधन के उम्मीदवारों को अपना वोट न देकर सपा के अपने स्वजातीय उम्मीदवारों को वोट दिया। जिससे भाजपा प्रतापगढ़ की सीट तो हारते-हारते सवर्ण मतदाताओं ने एकजुटता दिखाते हुए भाजपा उम्मीदवार को वोट देकर भाजपा की इज्जत बचा ली। परन्तु पट्टी और रानीगंज हार गई। इस बात को भाजपा शीर्ष नेतृत्व को समझना होगा कि प्रतापगढ़ में अपना दल एस को सीट अगले चुनाव में देनी है या नहीं। गठबंधन रखना है या तोड़ देना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें