Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022

पट्टी से भाजपा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप उर्फ मोती सिंह ने गुंडों को सरेआम दी धमकी, मुकदमा कराकर गर्मी कम करायेंगे, वीडियो हुआ वायरल

सच बात तो यह है कि आज मंत्री मोती सिंह जिस सभापति यादव पर 5 लाख रूपये का इनाम घोषित कराएं हैं, वह कभी इनका दरबारी हुआ करता था मंत्री मोती सिंह ही सभापति यादव को अपराधी बनाया और अपनी आसपुरदेवसरा में पकड़ बनाने का प्रयास किया जो विफल रहा कभी मंत्री मोती सिंह, सभापति यादव के मंच पर आसीन हुआ करते थे, आज वह आँखों की किरकिरी बना हुआ है...

पट्टी विधानसभा क्षेत्र के अपराधियों से दो दो हाथ करने को तैयार हैं,मोती सिंह...

प्रतापगढ़ योगी सरकार के ताकतवर कैबिनेट मंत्री व पट्टी से भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र प्रताप उर्फ मोती सिंह ने गुंडों को खुलेआम धमकी देकर उनसे दो-दो हाथ करने की बात करके राजनीतिक हलके में गर्माहट पैदा कर दी हैपट्टी के गुंडों पर खुलेआम मुकदमा लिखाने की बात सार्वजनिक रूप से कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने कहकर एक तरह से गुंडों को धमकी दे दी है धमकी का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है मुकदमा लिखाने के बाद गुंडों की गर्मी भी शांत करेगे मंत्री, जहां मन हो वहां वोट दें, हम उनसे वोट मांगने नहीं जायेगे बड़े-बड़े गुंडों की गुंडई छुड़ा दिया तो छोटे गुंडों की गुंडई भी छुड़ा देंगे प्रतापगढ़ में भाजपा प्रत्याशी के मंच से धमकी वाले ऐलान के बाद गुंडों में हड़कंप मच गया है 


कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के इस बयान से तो यही लगता है कि जो काम पांच साल योगी की पुलिस पट्टी में नहीं कर सकी, वह कार्य अब मंत्री मोती सिंह स्वयं निर्वहन करेंगे। प्रतापगढ़ में पुलिस का भी काम भाजपा प्रत्याशी मोती सिंह बखूबी निभायेंगे। मंत्री मोती सिंह लगातार साल 1996 से पट्टी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी होते रहे हैं और वर्ष-2012 को छोड़ दें तो वह हर बार चुनाव भी जीतते आये हैं मंत्री राजेन्द्र प्रताप उर्फ मोती सिंह, आपराधिक छवि के सपा समर्थकों पर राजनीतिक मंच से हमलावर हुए। वायरल वीडियों पट्टी विधानसभा के इलाके का बताया जा रहा है सवाल उठता है कि क्या मंत्री सिंह के यहाँ जुड़े समर्थक दूध के धुले हैं, उनका आपराधिक इतिहास नहीं है ? सच बात तो यह है कि आज मंत्री मोती सिंह जिस सभापति यादव पर 5 लाख का इनाम घोषित कराएं हैं, वह कभी इनका दरबारी हुआ करता था मंत्री मोती सिंह ही सभापति यादव को अपराधी बनाया और अपनी आसपुरदेवसरा में पकड़ बनाने का प्रयास किया जो विफल रहा कभी मंत्री मोती सिंह, सभापति यादव के मंच पर आसीन हुआ करते थे आज वही सभापति यादव मंत्री मोती सिंह की आखों की किरकिरी बना हुआ है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें