Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 26 दिसंबर 2021

सीएम योगी आदित्यनाथ जी के जाति वाले माफियाओं पर क्यों नहीं चलता योगी सरकार का बुल्डोजर, सपा प्रवक्ता के सवाल से बगल झांकने लगे भाजपाई नेता

वोटबैंक के मद्देनजर सिर्फ उन माफियाओं के साम्राज्य पर योगी सरकार अपना बुल्डोजर चलवा रही है, जिनसे वोटबैंक प्रभावित होंगे...  

पूरे प्रदेश में भाजपा और सपा के नेता ही हो रहे आमने-सामने...

सूबे में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के नेताओं के मुखर होने से आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। एक-दूसरे की कलई खोलने के लिए सारे दलों के नेता आतुर दिख रहे हैं "पंचायत आज तक" के मंच से सपा प्रवक्ता मनोज सिंह धूपचंदी ने कहा कि बीजेपी झूठ का फूल है उत्तर प्रदेश के टॉप माफिया आज सारे के सारे बीजेपी में हैसीएम योगी पर जातिवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ घोर जातिवादी हैं प्रदेश में उनसे बड़ा कोई भी नेता जातिवादी नहीं है पूर्वांचल के जौनपुर, मिर्जापुर, चंदौली और गाजीपुर से लेकर बनारस तक देख लीजिए किस जाति के माफिया हैं ? विपक्ष के उन नेताओं को भाजपा गले लगाकर उनकी सारी अशुद्धियों को दूर कर दिया और वह आज पवित्र हो चुके हैं विपक्ष में रहने वाले नेताओं में सारे अवगुण भरे होते हैं, परन्तु वही नेता जब भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लेता है तो उसके सारे अवगुण दूर हो जाते हैं यही भाजपा की हकीकत है उसके चाल, चेहरे और चरित्र की असलियत है


सच बात तो यह है कि स्वयं सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी अपनी जाति यानि क्षत्रिय जो पूरे सूबे में माफियाओं का पूरा काकस ही उनके हाथ में होता है। अपनी जाति के इन माफियों के घरों पर योगी जी बुल्डोजर नहीं चलवाते हैं सपा प्रवक्ता मनोज धूपचंदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मल्लाह मारे जायेंगे, प्रजापित के घर तोड़े जायेंगे, अनुसूचित जाति, पिछड़े, यादव और मुस्लिम ये जाति वाले सारे मारे जायेंगे और उनके घरों को बुल्डोजर से तोड़े जायेंगे लेकिन सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी के जाति के लोग क्यों नहीं मारे जा रहे हैं ? उनकी जाति के माफियों पर सरकार क्यों कार्रवाई नहीं करती है ? सपा नेता ने कहा कि योगी सरकार माफियाओं की लिस्ट जारी करें और सारी सच्चाई सामने आ जाएगी पांच साल सरकार के होने जा रहे हैं, लेकिन योगी के जाति के माफियों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई...???

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें