Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 13 दिसंबर 2021

प्रतापगढ़ की पुलिस का बदल गया ट्रेंड, पहले शातिर लुटेरों के पास से मिलते थे तमंचे, अब अपराधियों के पास से मिल रहे हैं, देशी बम

लालगंज थाना में सात अदद देशी बम के साथ एक अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रतापगढ़ में अभी तक इन शातिर लुटेरों के पास से तमंचे बरामद होते थे और अब देशी बम बरामद होने से पुलिस पर उठ रहे हैं,सवाल...


सात अदद देशी बम के साथ एक अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरा गिरफ्तार...

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर दिये जा रहे निर्देश के क्रम में कल दिनांक- 12/12/2021 को थाना लालगंज पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के वैद्य का पुरवा, लीलापुर के पास से एक शातिर लुटेरा अब्दुल हकीक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सात अदद देशी बम बरामद किया गया।


इस बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 793/2021 धारा- 4/5 विस्फोटक अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने बरामद देसी बम के संबंध पूछताछ में बताया कि मैं इन बम का प्रयोग सूनसान/एकांत जगहों पर आने जाने वाले लोगों को डराने/धमकाने के लिये करता हूं और डरा-धमकाकर उनके पैसे लूट लेता हूं। मैं यह कार्य जनपद प्रतापगढ़ के अलावा आसपास के जनपदों में भी करता हूं। मैं पूर्व में कई बार पकड़ा भी गया हूं, मेरे ऊपर कई मुकदमें दर्ज हैं और मैं जेल भी जा चुका हूं।


अभियुक्त का आपराधिक इतिहास...

1- मु0अ0सं0 396/171 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़। 

2- मु0अ0सं0 397/17 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़। 

3-     मु0अ0सं0- 182/18 धारा- 394, 411 भादंवि थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी।

4-     मु0अ0सं0-  249/18 धारा- 307 भादंवि थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।

5-     मु0अ0सं0-  303/18 धारा- 392, 506 भादंवि थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़।

6-     मु0अ0सं0-  333/18 धारा- 395, 411 भादंवि थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़।

7-     मु0अ0सं0- 65/21 धारा- 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी।

8-     मु0अ0सं0- 250/21 धारा- 323, 34, 506 भादंवि थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़। 

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल, उप निरीक्षक सुनील कुमार, कांस्टेबल अजीत सिंह, कांस्टेबल  राहुल सिंह,  कांस्टेबल राजकिशोर, कांस्टेबल महेश चौधरी व कांस्टेबल आनन्द यादव थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़ शामिल रहे।


आसपुर देवसरा थाना में भी चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल सुपर  स्प्लेण्डर के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार 


चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार...

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर दिये जा रहे निर्देश के क्रम में आज दिनांक- 13/12/2021 को थाना आसपुर देवसरा पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के गैस एजेंसी, आसपुर देवसरा के पास से चोरी की एक मोटर साइकिल (सुपर स्प्लेण्डर) के साथ एक व्यक्ति अनुराग मिश्र उर्फ अंशू पुत्र कृष्णदेव मिश्र निवासी अकारीपुर तिवरान थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। 


गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ मेंं बताया कि यह मोटर साइकिल चोरी की है जिसे मैंने अभी कुछ दिन पहले पट्टी मेले से चुराया था। इस संबंध में थाना पट्टी पर मु0अ0सं0- 443/2021 धारा- 379 भादंवि का अभियोग पंजीकृत है।नोट- उक्त बरामदगी के संबंध में थाना आसपुर देवसरा पर मु0अ0सं0- 300/2021 धारा- 411 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह मय हमराह थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़ शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें