Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 6 दिसंबर 2021

प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र कंधई के मंगरौरा में गल्ले के गोदाम में हुई चोरी की घटना का हुआ खुलासा, चोरी हुए कुल 50 बोरे गेहूं के साथ 4 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त पिकप वाहन भी हुआ बरामद

रानीगंज थाना में भी दो वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

चोरी हुए कुल पच्चास बोरे गेहूं के साथ चार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार...

जनपद प्रतापगढ़ थाना कंधई में दिनांक- 03/12/2021 को आवेदक द्वारा यह सूचना दी गई कि उनका गल्ले/अनाज का गोदाम थाना क्षेत्र कंधई के मगरौरा में है। दिनांक 02/03/12/2021 की रात्रि में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा उनके गोदाम मे पीछे से सेंध लगाकर 50 बोरी गेहूं चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-420/2021 धारा-380, 457 भादंवि का अभियोग अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण / अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये। इसी क्रम में आज दिनांक 06/12/2021 को थाना कंधई पुलिस द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र कंधई के जफरापुर मोड़ के पास से 04 व्यक्तियों को महेन्द्रा पिकप नंबर यूपी 44 टी 5534 पर लदे उक्त अभियोग से संबंधित 50 बोरी गेहूँ के साथ गिरफ्तार किया गया। 


 पूछताछ का विवरण...


गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों के पास जो गेहूँ के बोरे हैं, इन्हें हम लोगों ने दिनांक-  02/03.12.2021 की रात्रि में थाना क्षेत्र कंधई के मगरौरा में गल्ले के गोदाम से चुराया था। आज हम लोग इसे कहीं बेंचने के फिराक में थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण में अनीश पुत्र बांके निवासी राजमलपुर थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ एवं विजय कुमार वर्मा पुत्र राम बहादुर वर्मा निवासी गुलरा थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ एवं अजय कुमार वर्मा पुत्र वीरेन्द्र कुमार वर्मा निवासी राजमलपुर थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ एवं रवि कुमार गौड़ पुत्र राम प्रताप गौड़ निवासी गुलरा थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, हेड कां0 रिजवान खान, कां0 कुलदीप, आरक्षी रजनेश व कां0 विवेक थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ शामिल रहे।

दो वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार...

जनपद के थाना रानीगंज से उप निरीक्षक योगेश चतुर्वेदी मय हमराह चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के चिरकुट्टी तिराहे के पास से थाना स्थानीय के मु0अ0स0-469/20 धारा-323, 504, 506, 498A, 354B, 376 (ii) F, 377, 342, 307 भादवि व धारा-3/4 दहेज प्रतिबंध अधिनियम से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त अंकुर सिंह व आशू सिंह पुत्रगण जयप्रकाश सिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण अंकुर सिंह पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी रामपुर भौरा थाना केराकत जनपद जौनपुर एवं आशू सिंह पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी रामपुर भौरा थाना केराकत जनपद जौनपुर। पुलिस टीम में उप निरीक्षक योगेश चतुर्वेदी मय हमराह थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें