Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 9 नवंबर 2021

प्रतापगढ़ में महेशगंज थाना क्षेत्र के पूरे हरकेश गाँव में हुए अश्वनी कुमार शुक्ल हत्याकाण्ड से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त एक अदद डण्डा भी हुआ बरामद

देख तेरे संसार की हालत क्या हो गया भगवान कितना बदल गया इंसान ? अब किसी को अपना धन भी उधार देना पाप है और अपनी जान जोखिम में डालने जैसा है 


डीएम प्रतापगढ़ डॉ नितिन बंसल व एसपी प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल पहुँचे मृतक के घर...

प्रतापगढ़। महेशगंज थाना क्षेत्र में कल दिनांक- 8/11/2021 को ग्राम पूरे हरिकेश में अश्वनी शुक्ल पुत्र त्रियुगी नारायण शुक्ल उम्र 52 वर्ष की हत्या कर दी गई थी अश्वनी शुक्ल निवासी पुरे हरिकेश थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ अपने किसी परिचित को उधार पैसे दिये थे, जब वह अपने दिए गये रूपयों की मांग करने उनके पास गया तो इसा बात से उधार रूपये लेने वाला ब्यक्ति नाराज होने लगा। अश्वनी शुक्ल ने बस इतना ही कहा था कि पैसा भी उधार लिए हो और माँगने पर नाराज भी हो रहे हो ! हम कोई ब्याज थोड़े ही माँग रहे हैं 


ब्याज की बात सुनते ही हरदयाल उर्फ दुम्मा पुत्र कल्लू बनवासी, अश्वनी शुक्ल पर हमलावर हो गया जब तक अश्वनी शुक्ल कुछ समझ पाते तब तक हरदयाल उर्फ दुम्मा उसे मारकर लिटा दिया हल्ला गुहार सुनने के बाद लोग अश्वनी शुक्ल को इलाज के लिए लेकर भागे,परन्तु इलाज के दौरान अश्वनी शुक्ल की मृत्यु हो गई। आज दिनांक- 9/11/2021 को जिलाधिकारी प्रतापगढ़ डॉ नितिन बंसल व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा मृृतक के घर पर जाकर परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की गई तथा पुलिस/प्रशासन की तरफ से हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया गया।


अश्वनी कुमार शुक्ल हत्याकाण्ड से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार...

आवेदक बाल कृष्ण शुक्ल द्वारा कल दिनांक- 8/11/2021 को थाना महेशगंज पर यह सूचना दी गई कि उनके भाई अश्वनी कुमार शुक्ल पुत्र त्रियुगी नारायण शुक्ल, निवासी पूरे हरिकेश थाना महेशगंज अपने उधार दिये गये पैसों को वापस लेने हरदयाल उर्फ दुम्मा पुत्र कल्लू बनवासी के पास गये थे। वहाँ पर हरदयाल उर्फ दुम्मा से पैसे के तकादे पर दोनों के बीच बहस होने लगी बातचीत बढ़ती गई और हरदयाल उर्फ दुम्मा ने अश्वनी शुक्ल के सिर पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे अश्वनी शुक्ल के सिर में गम्भीर चोट आई घायल अवस्था में परिजनों द्वारा उपचार हेतु अश्वनी शुक्ल को केजीएमयू लखनऊ ले जाया गया था। इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना महेशगंज पर मु0अ0सं0- 247/21 धारा- 307, 504, 506 भादवि पंजीकृत किया गया था। 


इलाज के दौरन अश्वनी शुक्ल की जब मौत हो गई और अधिकृत रूप से इसकी सूचना थाना को प्राप्त हुई कि घायल अश्वनी शुक्ल की उपचार के दौरान लखनऊ में मृत्यु हो गयी है इस पर थाने में दर्ज उक्त अभियोग को धारा- 302, 406, 504, 506 भादवि में तरमीम कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल प्रतापगढ़ द्वारा उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष महेशगंज आशुतोष त्रिपाठी मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र के पटना नहर चौराहे के पास से उक्त मुकदमें से संबंधित अभियुक्त ह्दय लाल बनवासी उर्फ दुम्मा पुत्र कल्लू निवासी पूरे हरकेश, थाना महेशगंज को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अभियुक्त के घर से एक अदद लकड़ी का डण्डा बरामद किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी मय हमराह थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें