Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 8 नवंबर 2021

प्रतापगढ़ में थाना कोतवाली क्षेत्र के विकास भवन के पास बेखौफ लुटेरों ने पुलिस को दी चुनौती, तमंचे के बल पर आठ लाख अठहत्तर हजार रुपए की हुई लूट

ईकाम एक्सप्रेस कोरियर कम्पनी में कार्यरत हिमांशू दुबे को तमंचे के बट से सिर पर प्रहार कर किया लहूलुहान,जमीन में गिर जाने के बाद रुपये से भरी बैग लेकर बेखौफ लुटेरे हो गए फरार 


मेडिकल कालेज प्रतापगढ़ में घायल हिमांशू दुबे इलाज कराते सीओ सिटी... 

प्रतापगढ़ तमंचे के बल पर लगभग आठ लाख, अठहत्तर हजार रुपए की बीच शहर में लूट की घटना को अंजाम देकर लुटेरों ने पुलिस को चुनौती दी है कूरियर कंपनी का कर्मचारी दीपावली की छुट्टी के बाद धन जमा करने पंजाब नेशनल बैंक जा रहा था बेखौफ लुटेरों को किसी का भय नहीं रहा दिन दहाड़े बीच शहर में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए वारदात की सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ सीओ सिटी अभय कुमार पाण्डेय व एसपी सतपाल अंतिल मौके पर पहुंच गए पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने खोजबीन के लिए पुलिस की कई टीम लगा दिया कोतवाली नगर के विकास भवन के आगे कटरा रोड़ पर यह घटित हुई। विकास भवन और कटरा चौराहे पर आपातकालीन सेवा UP112 खड़ी रहती है। फिर भी लूट की घटना से ऐसा प्रतीत होता है कि लुटेरे वारदात को अंजाम से पहले एकबार इसका रिहर्सल कर चुके थे। उन्हें सटीक सूचना थी कि हिमांशू दुबे के बैग में कितना धन है ? वह कितने बजे अपने ऑफिस से निकलकर बैंक जायेंगे ? सारी जानकारी हासिल कर ही लुटेरे घटना को अंजाम दिए हैं


चार बाइक सवार अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने दिनदहाड़े 8 लाख, 78 हजार की लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। रेडियन कैश मैनेजमेंट कम्पनी के सीई हिमांशु दुबे से लूट हुई है। ई-कॉम एक्सप्रेस के ऑफिस से कैश लेकर बैंक में धन जमा करने जा रहे थे। पीछे से आए असलहाधारी अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने हिमांशु के सर पर तमंचे की बट से वार कर उन्हें लहूलुहान किया। हिमांशु के जमीन पर गिरते ही रुपयों से भरा बैग लेकर लुटेरे फरार हो गए। नगर कोतवाली के पूरे शुकाल के पास कटरा रोड़ पर हुई यह वारदात घटित हुई है। ताज्जुब की बात यह है कि कटरा रोड़ अति ब्यस्त रहती है। अधिकांश सरकारी दफ्तर कटरा रोड़ पर ही हैं। विकास भवन होने की वजह से हजारों की संख्या में लोग विकास भवन ही आते हैं। कचेहरी के लिए भी मान्धाता और विश्वनाथगंज से लोग कटरा रोड़ से आते और जाते हैं। इतने ब्यस्त रोड़ पर लूट की घटना को अंजाम देना किसी चुनौती से कम नहीं     


आज दिनांक- 08.11.2021 को समय लगभग 12ः45 बजे थाना- कोतवाली नगर के पूरे सुकाल, टेउंगा में लूट की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पीड़ित हिमांशू दुबे पुत्र जगदीश प्रसाद दुबे निवासी- कोठियाही, थाना- कन्धई, जनपद- प्रतापगढ़ द्वारा बताया गया कि वह ईकाम एक्सप्रेस कोरियर कम्पनी में कार्यरत हैं और अपनी मोटर साइकिल से कम्पनी के कलेक्शन का पैसा 8 लाख, 78 हजार रूपये बैंक में जमा करने जा रहे थे कि रास्ते में पूरे सुकाल, टेउंगा के पास दो मोटर साइकिल सवार 4 अज्ञात बदमाशों द्वारा उनका पैसा लूट लिया गया। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। स्थानीय पुलिस बल मौके पर मौजूद है मामले की गहराई से छानबीन व अभियुक्तों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें