Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 6 अक्तूबर 2021

इस बार शारदीय नवरात्रि में गुरुवार को होगी घर-घर घट स्थापना

शारदीय नवरात्रि  7 अक्टूबर से घट स्थापना अभिजित मुहूर्त्त में दोपहर 11:52 से 12:38बजे तक का सर्वश्रेठ 



इस बार देवी भक्त अभिजीत मुहूर्त में अपने घरों में ही शास्त्रीय परम्परा अनुसार घट स्थापना कर सकेंगे। देवी पुराण में द्वि-स्वभाव लग्न युक्त प्रातः काल में देवी का आवाह्न एवं घट स्थापना पूजन करने का विधान है। घट स्थापना हेतु चित्रा नक्षत्र व वैधृति योग दोनों को त्याज्य बताया गया है। इस बार आश्विन शुक्ल प्रतिपदा गुरुवार दिनांक 07 अक्टूबर 2021 को शारदीय नवरात्र का आरम्भ हो रहा है। 


देवी पुराण अनुसार प्रातःकाल में ही देवी का आह्वान एवं घटस्थापना पूजन करने का विधान है। लेकिन इस बार 7 अक्टूबर गुरूवार को आश्विन शुक्ल प्रतिपदा दोपहर 01:46 बजे तक रहेगी एवं इसी दिन चित्रा नक्षत्र रात्रि 09:13 बजे तक है एवं वैधृति योग भी रात्रि 01:39 बजे तक है जो कि घटस्थापना हेतु पूर्णतया: वर्जित बताया गया है। इस दिन 7 अक्टूबर 2021 को प्रतिपदा युक्त चित्रा व वैधृति होने से प्रात:काल व रात्रि में घटस्थापना निषेध होने से दोपहर अभिजित वेला में 11:52 से 12:38 बजे तक घट स्थापना का मुहूर्त ही सर्वश्रेष्ठ रहेगा। ज्ञात रहे इस बार नवरात्रि चतुर्थी तिथि क्षय होने के कारण 9 दिन के बजाय 8 दिन यानी 14 अक्टूबर को समाप्त होंगे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें