Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 6 अक्तूबर 2021

प्रतापगढ़ में तिल के तेल की आड़ में हो रही थी, गांजा की तस्करी

गांजा तस्करी का केंद्र विन्दु बन गया है,जनपद प्रतापगढ़ 

नशे के कारोबारियों का रहता है,सिस्टम में अन्दर तक सेटिंग ! सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं के होते हैं,खास 


 3.30कुंतल गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार...

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में थाना अन्तू पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र अन्तू के किठावर से प्रतापगढ़ जाने वाले मार्ग पर पश्चिम गांव पोखरे के पास से एक अदद डीसीएम ट्रक नं0 पीबी 10 सीआर 9292 से लगभग 60 लाख रू0 कीमती 3 क्विंटल, 30 किलो, 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। डीसीएम ट्रक में तिल के तेल की आड़ में छिपाकर गांजा तस्करों द्वारा गांजा ले जाया जा रहा था। सीओ सिटी, स्वाट टीम व अंतू पुलिस की संयुक्त टीम ने 3.30 कुंतल गांजे के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गांजा बरामद करने वाले वाली पुलिस टीम को आईजी प्रयागराज कवींद्र प्रताप सिंह द्वारा 50 हजार रूपये का इनाम दिया है। 


प्रेस कॉन्फ्रेंस करते प्रतापगढ़ एसपी सतपाल अंतिल...

सीओ सिटी अभय कुमार पाण्डेय, एसओ अंतू अर्जुन सिंह, स्वाट टीम प्रभारी अमरनाथ राय, सर्विलांस टीम प्रभारी सुनील कुमार यादव, किठावर चौकी प्रभारी एहसानुल हक की टीम ने गांजा तस्कर के खिलाफ कार्रवाई की है।एसपी सतपाल अंतिल के निर्देश पर कार्रवाई को प्रतापगढ़ की पुलिस ने अंजाम दिया है। अंतू थाने इलाके के पश्चिम गांव के पास से गांजा बरामद हुआ। एसपी सतपाल अंतिल ने प्रेस कांफ्रेंस करके मामले का खुलासा किया है एसपी सतपाल अंतिल के नेतृत्व में अंतू पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है लगभग 60 लाख रूपये कीमती 3 क्विंटल, 30 किलो, 500 ग्राम अवैध गांजा, एक अदद ट्रक सहित 2 अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं। गिरफ्तार हुए अभियुक्तों में मलकीत सिंह पुत्र स्व0 गुरूमुख सिंह नि0 एचइ 175ए, जमालपुर कालोनी, लुधियाना ग्रामीण, पंजाब एवं मोनू कुमार पुत्र स्वदेशी म0नं0 227, खोखा मार्केट, जमालपुर, लुधियाना ग्रामीण, पंजाब।


अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी प्रकाश द्विवेदी के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर अभय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में कल दिनांक 05.10.2021 की रात्रि में थाना अन्तू पुलिस व जनपद की स्वाट/सर्विलांस टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र अन्तू के किठावर से प्रतापगढ़ जाने वाले मार्ग पर पश्चिम गांव पोखरे के पास एक डीसीएम ट्रक को रोकने का इशारा किया गया, इस पर ट्रक चालक द्वारा पुलिस टीम को देखकर ट्रक को तेजी से रोक दिया गया तथा गाड़ी से कूदकर 2 व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक ने अपना नाम मलकीत सिंह बताया जो कि ट्रक मालिक/चालक है तथा दूसरे ने अपना नाम मोनू कुमार बताया जो ट्रक का खलासी है। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 407/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। 


पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमने गाड़ी में सोनपुर उड़ीसा से तिली का तेल लोड किया है, जिसे हमें लुधियाना ले जाना है। सोनपुर उडीसा में ही ट्रक लोड करते समय हमसे एक व्यक्ति मिला जो अपने को लुधियाना का बताते हुए यह कहा कि तुम लोग लुधियाना ही जा रहे हो तो मेरा 3 कुंतल गांजा भी लिये जाओ, जिसके लिए बतौर किराया 12 हजार रू0 व डिलेवरी करने पर 32 हजार रू0 डीजल भराने को दूंगा। हम दोनों पैसों की लालच में आकर उसका माल ले जाने का तैयार हो गये और ट्रक में उक्त गांजा लादकर लुधियाना जा ही रहे थे कि आप लोगों ने हमे यहां पकड़ लिया। पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज, परिक्षेत्र प्रयागराज महोदय द्वारा उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम को 50,000/- रू के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।


गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी नगर अभय कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष अन्तू अर्जुन सिंह, उप निरीक्षक अहसानुलहक खां, मुख्य आरक्षी गोरे लाल पाण्डेय, आरक्षी गौरव सिंह, आरक्षी पुष्पेन्द्र, आरक्षी शिवशंकर, आरक्षी सौरभ यादव व आरक्षी अक्षय चौधरी थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ शामिल रहे। प्रभारी स्वाट टीम अमरनाथ राय, प्रभारी सर्विलांस उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव, मुख्य आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, मुख्य आरक्षी जाहिद खान, मुख्य आरक्षी पंकज दूबे, मुख्य आरक्षी महेन्द्र प्रताप, आरक्षी प्रवीण कुमार, आरक्षी अजय प्रकाश, आरक्षी अरविन्द दूबे, आरक्षी राजेन्द कुमार, आरक्षी जागिर सिंह, आरक्षी सत्यम यादव, स्वाट/सर्विलांस टीम प्रतापगढ़ शामिल रहे 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें