Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 3 अक्तूबर 2021

विधानसभा चुनाव-2022 के चुनाव की जनसभाओं से पहले ही सूबे में उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्य का विरोध शुरू, किसान विरोधी सरकार बताकर किया विरोध प्रदर्शन

UPके डिप्टी सीएम केशव मौर्य का लखीमपुर खीरी के बनवारी गांव में  किसानों ने किया जमकर विरोध,पुलिस प्रशासन ने खड़े किये हाथ...



किसानों ने उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का घेरा हैलीपैड...

प्रदेश की जनता ने योगी सरकार में सूबे में उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्य का विरोध अभी से शुरू कर दिया है। जिस तरह समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते शिवपाल यादव का जलवा था, उसी तरह योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का जलवा है। दोनों के विभाग भी वही रहे। अंतर सिर्फ इतना रहा कि शिवपाल यादव विना डिप्टी सीएम रहते मुख्यमंत्री जैसा पॉवर रखते थे और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रहकर सूबे के मुख्यमंत्री जैसा हावभाव रखना चाहते हैं। दोनों का भ्रष्टाचार भी समान रहा और जनता में विरोध भी एक जैसा रहा


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी उतना हेलीकॉप्टर का प्रयोग नहीं किये होंगे, जितना उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने किया होगा। इतना अधिक धन का दुरूपयोग करना एक उप-मुख्यमंत्री के लिए ठीक नहीं। चूँकि कुर्सी चली जाने के बाद यही जनता उसके सामने शेर नजर आती है और उप-मुख्यमंत्री बिल्ली सरीखे नजर आते हैं। उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्य लखीमपुर खीरी के बनवारी गांव में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँचे थे, परन्तु उनका किसानों ने इतना विरोध किया कि उनकी बोलती बंद हो गई। किसानों ने उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का हैलीपैड तक घेर लिया और उसे लैंड ही नहीं होने दे रहे थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें