प्रतापगढ़ भंगवा चुंगी स्थित एक मैरिज हाल में तेरहवीं के आयोजन में जुटे जिले के राजनीतिक दिग्गज, पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे
![]() |
श्रंद्धांजलि देते जनसत्ता दल (लो.) के राष्ष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया |
प्रतापगढ़। कई शिक्षण संस्थाओं के अध्यक्ष-प्रबंधक व समाज सेवी कुँवर बहादुर सिंह के तेरहवीं संस्कार में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर रघुराज प्रताप सिंह "राजा भईया" पहुँच कर श्रंद्धांजलि अर्पित किए। उन्होंने स्व कुँवर बहादुर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके परिजनों संबल प्रदान किया। राजा भईया ने स्व कुँवर बहादुर के परिजनों शिव शंकर सिंह, रविशंकर सिंह एवं हरि शंकर सिंह "हैपी" को ढाढस बधाते हुए उनके अधूरे सपनो को साकार करने के लिए कहा।
प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह श्रद्धांजलि देते हुए...
राजा भईया ने कहा कि स्व कुँवर बहादुर मृदुभाषी थे। गरीब मजलूमों की सदैव सहायता करते थे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अवधेश मिश्र, गणेश नारायण मिश्र, गिरधारी सिंह, संतोष दुबे, डब्बू सिंह, लालसाहब सिंह, दिनेश सिंह डगैता, राम अचल वर्मा, शिवाजीत सिंह, त्रिलोकी पांडेय, भैयाराम यादव, विवेक त्रिपाठी, राजकुमार सिंह, मुक्कू ओझा, दिनेश तिवारी समेत तमाम गणमान्य लोगो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। राजा भईया के जाने के बाद पूर्व सांसद हरिवंश सिंह, पूर्व विधायक बृजेश सौरभ, मुन्ना यादव, पूर्व एमएलसी बब्बू राजा, ओमप्रकाश पांडेय, संजय पाण्डेय, छवि नाथ यादव, शांति सिंह, गुड्डू मिश्रा, शांतनु सिंह, पियरी महराज, उदय प्रताप सिंह, भाजपा नेता दिनेश गुप्ता, राजेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, रवि सिंह, अखिलेश सिंह, निशार अहमद आदि ने भी पुष्प अर्पित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें