Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 8 सितंबर 2021

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक नागेन्द्र सिंह "मुन्ना यादव" पर विधवा महिला की जमीन कब्जाने का लग रहा है, आरोप

विधवा महिला सुस्मिता पाण्डेय की बैनामे वाली भूमि को पूर्व विधायक नागेन्द्र सिंह "मुन्ना यादव "बता रहे हैं, अपनी 


विधवा महिला सुस्मिता पाण्डेय की जमीन पर पूर्व विधायक मुन्ना यादव की गड़ी नजर...

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक नागेन्द्र सिंह "मुन्ना यादव" पर विधवा महिला की जमीन कब्जाने का आरोप लग रहा है विधवा महिला की जमीन कब्जा पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की बात कही जा रही है। विधवा महिला अपनी ही जमीन की साफ-सफाई नहीं करा पा रही है। सपा के पूर्व विधायक नागेन्द्र सिंह यादव उर्फ मुन्ना यादव विधवा महिला सुस्मिता पाण्डेय के बैनामे की जमीन को अपनी जमीन बता रहे हैं  और उस जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि विधवा महिला उस जमीन के बगल अपनी पेट्रोल पम्प संचालित कर रही हैपेट्रोल पम्प से सटी जमीन की साफ-सफाई कराकर उक्त जमीन पर महिला पेड़ पौधा लगाना चाहती है पूर्व विधायक की दबंगई से आजिज विधवा महिला द्वारा पुलिस के उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई है। 


समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक नागेन्द्र सिंह "मुन्ना यादव"

विधवा महिला सुस्मिता पाण्डेय की बातों पर यकीन करें तो उनकी एक पेट्रोल पम्प गायघाट के आगे गड़वारा इलाके के पूरे अंती में संचालित है। जब पेट्रोल पम्प के संचालन की बात शुरू हुई थी तो उस वक्त भी पूर्व विधायक नागेन्द्र सिंह "मुन्ना यादव" पेट्रोल पंप की जमीन का में विवाद पैदा करके उसके संचालन को रोकना चाहते थे। फेंक शिकायत कर पेट्रोल पम्प के संचालन को रोकने में असफल होने के बाद अब पेट्रोल पम्प के बगल खाली जमीन पर पूर्व विधायक नागेन्द्र सिंह "मुन्ना यादव" जबरन कब्जा करना चाहते हैं। विधवा महिला सुस्मिता पाण्डेय पूर्व विधायक के आतंक से आजिज आ चुकी हैं।  पीड़ित विधवा महिला का कहना है कि जब मामला  मुख्य राजस्व निरीक्षक के कोर्ट में विचाराधीन है तो उसमें निर्णय आने तक पूर्व विधायक को इंतजार करना चाहिए। न कि अपने पद और पॉवर का इस्तेमाल कर उसकी बैनामे की जमीन को जबरन कब्जा करने का प्रयास करना चाहिए। जिस जमीन का वर्तमान में विवाद है उसी के बगल विधवा महिला सुस्मिता पांडेय के नाम से पेट्रोल पंप संचालित है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें