Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 22 अगस्त 2021

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाओं को झांसी की रानी बनने का हो गया शौक, बीच सड़क पर टैम्पो चालक की महिला द्वारा चप्पल से पिटाई हो रही हैं,तरह-तरह की चर्चाएं

महिलाओं द्वारा महिला होने का उठाया जा रहा फायदा,किसी भी पुरुष को बीच सड़क पर उसकी चप्पलों से पिटाई कर झांसी की रानी बनने का यह तरीका स्वस्थ समाज के लिए कहीं अभिशाप न बन जाएं...

राजधानी लखनऊ में बीच सड़क पर महिला द्वारा पुरुष की पिटाई का दूसरा मामला...

इस बार राजधानी लखनऊ में किसी महिला द्वारा बीच सड़क पर किसी टैम्पो चालक की पिटाई का यह मामला टेढ़ी पुलिया चौराहे का है वहां कुछ पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं उन्होंने चालक को बचाने की कोशिश की इसी बीच महिला ने चालक को पहले तो थप्पड़ मारा और फिर चप्पल निकाल कर उसकी पिटाई कर दी

 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अभी कैब ड्राइवर का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि आज राजधानी लखनऊ में बीच सड़क एक और थप्पड़ कांड हो गया। आज हिन्दुओं का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन जो भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम का बंधन माना गया है। दोनों के बीच राखी का एक धागा जिसे बहन भाई की कलाई पर बाँधकर उससे यह उम्मीद करती है कि यदि उसे जीवन में कभी कोई समस्या आती है तो उसका भाई उसकी रक्षा के लिए खड़ा मिलेगा। यह बात हर बहन और भाई मानता भी है। साथ ही रक्षाबंधन के इस त्योहार से समाज में भी यह सन्देश देने का कार्य किया जाता है कि समाज में दूसरे की बहन भी अपनी बहन समान होती हैं, उनका भी वैसे ही सम्मान करना चाहिए जैसे आप अपनी बहन का करते हैं  


यदि कोई महिला रक्षाबंधन के त्योहार पर बीच सड़क पर बिना किसी गलती के ही किसी पुरुष पर महिला होने का नाजायज फायदा उठाकर उसे बीच सड़क पर अपनी चप्पलों से पीटे तो क्या वह पुरुष उस दशा में भी उस महिला को अपनी बहन के समान उसका सम्मान करेगा ? शायद नहीं ! एक महिला, एक टैम्पो चालक को बीच चौराहे पर थप्पड़ और चप्पल से पीटे, जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो जाए फिर भी उस महिला की मनोदशा पर कोई फर्क न पड़े उस महिला के कृत्य को दूसरी महिला भी फालो करे कि वह महिला तो एक ऑटो चालक को बीच सड़क पर थप्पड़ से मारकर हाईलाइट हो गई, वह भी उसी तरह क्यों न हाईलाइट हो जाए ! 


बताया जा रहा है कि इस बार राजधानी लखनऊ में हुए इस थप्पड़ कांड का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वह राजधानी लखनऊ के टेढ़ी पुलिया मेन चौराहे का है वहां कुछ पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं उन्होंने चालक को बचाने की कोशिश की इसी बीच महिला ने चालक को पहले तो थप्पड़ मारा और फिर चप्पल निकाल कर उसकी पिटाई कर दीसूत्रों ने बताया कि अभी तक किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है पर महिला जिस तरह से ऑटो ड्राइवर के साथ बदसलूकी करती नजर आ रही है, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है


वीडियो देखने से यह बात स्पष्ट हो रही है कि ऑटो में बैठे लोगों से जब ड्राइवर ने किराये की मांग तो उसके साथ शुरू में दो युवकों ने पहले तो गाली-गलौज की और फिर मारपीट करने लगेप्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया जा रहा है कि टेंपो चालक अपना किराया मांग रहा था, पर टेंपो में बैठे लोगों ने किराया कम दिया तो चालक ने पूरा किराया अदा करने के लिए कहा तो उसके साथ युवकों ने गाली गलौज की और फिर मारपीट करने लगे इतने में युवकों के साथ में रही महिला ने टैम्पो चालक को पहले थप्पड़ से मारा और बाद में अपनी चप्पल से उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिछली बार की तरह इस बार भी बगल में खड़े पुलिस वाले तमशबीन बने रहे  


बता दें कि इससे कुछ दिन पहले राजधानी लखनऊ में कैब ड्राइवर की पिटाई करने वाली युवती पर भी ऐक्शन लिया गया थावायरल वीडियो में युवती कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारती नजर आई थी युवती के खिलाफ लूट, चोट पहुंचाने और तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया गया था। पहले तो पुलिस उस युवती को वार्निंग देकर छोड़ दिया था, परन्तु जब प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और महिलाएं भी खुलकर उस युवती के कृत्य की भर्त्सना करना शुरू किया तो पुलिस की भी इच्छाशक्ति प्रबल हुई और देर से ही सही परन्तु युवती के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए लखनऊ पुलिस बाध्य हुई थी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें