Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 14 अगस्त 2021

डीजीपी मुकुल गोयल की नसीहत को दरकिनार करते हुए झांसी के प्रेमनगर थाने में तैनात दरोगा संदीप यादव ने फरियादी महिला को मारा चाटा, फिर धक्का देकर गिरा दिया

एसएसपी शिवहरि मीणा ने दरोगा संदीप यादव (Sandeep Yadav)को किया निलंबित,गरौठा सर्किल की क्षेत्राधिकारी आभा सिंह को सौंपी जांच


दरोगा संदीप यादव ने महिला को मारा चाटा...

झांसी। उत्तर प्रदेश में खाकी की छवि लगातार धूमिल हो रही है योगीराज में पुलिस पूरी तरह निरंकुश हो चुकी है कुछ थाना प्रभारीव तो थाना परिसर में ही फरियादियों के साथ ऐसा दुर्ब्यवहार करता है जिससे खाकी की इज्जत मिट्टी में मिल जाती है। अभी नए डीजीपी मुकुल गोयल ने सभी अधीनस्थों को नसीहत दी थी कि वह थाने में आये फरियादियों से एस ब्यवहार करें कि उन्हें न लगे कि वह थाने में आये हुए हैं,बल्कि लगे कि वह अपने किसी परिचित के यहाँ गए हैं। जैसा ब्यवहार वह अपने परिचित के यहाँ उसे मिलता है, वैसा ही ब्यवहार फरियादी को यदि थाने पर मिले तो उसका पुलिस पर विश्वास अधिक होगा और पुलिस की साख भी जनता में बढ़ जायेगी


दरोगा द्वारा महिला फरियादी को चाटा मारने एवं धक्का देकर गिराने की लाइव तस्वीरें...

डीजीपी मुकुल गोयल की नसीहत दरोगा संदीप यादव (Sandeep Yadav) को रास न आई राज्य के झांसी जिले में प्रेमनगर थाने में तैनात दरोगा संदीप यादव की हरकत ने पूरे पुलिस महकमे को कलंकित कर दिया। घटना शुक्रवार 13 अगस्त, 2021 की बताई जा रही है। यहां थाने में एक महिला फरियादी प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पहुंची थी। दरोगा संदीप यादव ने थाना परिसर में ही न केवल उस महिला फरियादी के साथ अभद्रता की, बल्कि उसे चाटा मारा और धक्का मारकर उसे गिरा दिया। इस दौरान उसके लड़के ने इस मामले का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

सोशल मीडिया पर महिला फरियादी के गाल पर दरोगा संदीप यादव के तमाचे का वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। झांसी के SSP शिवहरि मीणा ने तत्काल प्रभाव से दरोगा संदीप यादव को निलंबित कर दिया है। उन्होंने पूरे मामले की जांच गरौठा सर्किल की क्षेत्राधिकारी आभा सिंह को सौंपी है। SSP शिवहरि मीणा ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दरोगा संदीप यादव के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उधर प्रेमनगर थाने के प्रभारी निरीक्षण रणविजय सिंह पूरे मामले में लीपना शुरू कर चुके हैं थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस नम्बर-9 क्षेत्र में एक इकरारनामे के विवाद को लेकर महिलाएं थाने में पहुंची थी, उन्होंने दरोगा संदीप यादव के बचाव में इतना ही कहा कि थाने आई हुई महिलाओं ने महिला कांस्टेबल के साथ धक्का मुक्की कर रही थी। उसी के बीच बचाव में दरोगा ने बीच बचाव किया था महिला कांस्टेबल के साथ धक्का मुक्की के मामले में भी पुलिस कार्रवाई करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें