Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 14 अगस्त 2021

प्रतापगढ़ में समाजवादी पार्टी के अंदर मची अंतर्कलह के बीच मनीष पाल ने समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रभारी पद से दिया इस्तीफा

मनीष पाल पर लगते रहे पार्टी विरोधी गतिविधि में कार्य करने के आरोप, रानीगंज विधानसभा में बसपा उम्मीदवार मामा नरेन्द्र पाल के चुनाव में भी लगा था, आरोप


सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मनीष पाल...

प्रतापगढ़। मनीष पाल (Manish Pal) ने समाजवादी पार्टी प्रतापगढ़ के जिला मीडिया प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है। त्याग पत्र में तो मनीष पाल ने इस्तीफे के पीछे निजी जीवन की व्यस्तता को कारण बताया है। परन्तु हकीकत कुछ और है। मनीष पाल पर पार्टी के अंदर इस बात का विरोध चल रहा था कि वह सुषमा पाल जो सदर विधानसभा प्रतापगढ़ से समाजवादी पार्टी से टिकट मांग रही हैं, उनके लिए मनीष पाल मीडिया प्रभारी पद पर रहते हुए उनका प्रेस विज्ञप्ति आदि में अधिक महत्व देते हैं उनका सोशल मीडिया पर भी प्रमोशन करते हैंइस बात की शिकायत सदर विधानसभा के अन्य उम्मीदवारों ने जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव से की तो जिलाध्यक्ष ने उस शिकायत के मद्देनजर मीडिया प्रभारी से पूँछताँछ की, जिससे मनीष पाल को ठेस पहुँचामनीष पाल ने बताया कि वह जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव से मीडिया प्रभरी पद से हटाने के लिए मौखिक रूप से कहा था, परन्तु न हटाने पर उन्होंने स्वतः त्याग पत्र देने का निर्णय लिया


जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव और मनीष पाल...

मनीष पाल ने अपने त्यागपत्र में हवाला दिया है कि वह पिछले 13 वर्षों से पार्टी में सक्रिय हैं, आगे भी वे पार्टी में बने रहेंगे, परन्तु वर्ष- 2017 में मुलायम सिंह यूथ ब्रिग्रेड में महासचिव पद पर रहते हुए अपने मामा नरेन्द्र पाल जो बसपा से रानीगंज विधानसभा का चुनाव लड़ रहे थे तो मनीष पाल ने पार्टी के प्रति गद्दारी करते हुए मामा नरेंद्र पाल के लिए पर्दे के पीछे से कार्य करने का आरोप समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने उस समय लगाना शुरू किया जब मनीष पाल के भाई आशीष पाल की गोली मारकर हत्या हो गई थी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद का चेक पार्टी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मनीष पाल के माता जी को दिया था तो समाजवादी पार्टी में ही कई नेता ने इसका विरोध किया था कि मनीष पाल तो बसपा उम्मीदवार अपने सगे मामा नरेंद्र पाल के चुनाव में सहभागी थे, इसलिए उन्हें यह हक नहीं मिलना चाहिए


मीडिया प्रभारी पद से मनीष पाल का त्याग पत्र...

13 अगस्त, 2021 को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव और जिला महासचिव अब्दुल जिलानी को पत्र लिखकर मीडिया प्रभारी पद से मनीष पाल ने इस्तीफा दे दिया। पार्टी में उनकी सक्रियता को देखते हुए वर्ष- 2019 में उन्हें जिला मीडिया प्रभारी पद का दायित्व सौंपा गया था। उन्होंने अपने त्याग पत्र में कहा है कि समाजवादी पार्टी और पार्टी के नेता अखिलेश यादव में उनकी आस्था है। वे पार्टी में कार्यकर्ता की तरह आगे भी बने रहेंगेसमाजवादी पार्टी में सक्रिय रहे मनीष पाल कभी मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिला महासचिव के रुप में भी दायित्व का निवर्हन कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब सिर्फ चार माह का समय ही शेष है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के संगठन में इस तरह का अचानक फेरबदल पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। राजनीति के जानकर इसे पार्टी के अंतर्कलह से भी जोड़कर देख रहे हैं। रानीगंज विधानसभा से वर्ष-2017 में बसपा से चुनाव लड़ने वाले मनीष पाल के मामा नरेन्द्र पाल अब वर्ष-2022 के लिए समाजवादी पार्टी से टिकटार्थियों की सूची में शामिल हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें