Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 17 जून 2020

भारतवासियों की तरफ से वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रधांजलि

ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आँख में भर लों पानी,जो शहीद हुए हैं ,उनकी जरा याद करो कुर्बानी...
शहीदों की शहादत को शत-शत नमन...

"भाई भाई हुआ पुराना , 
नये दुश्मनों को है धूल चटाना ,
दोस्त के भेष में छिपे दुश्मनों को है हराना ,
भारत माता के गौरव को है बढ़ाना । "


देश की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी ANI ने खबर दी है कि लद्दाख स्थित गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच कल जो हिंसक झड़प हुई है उसमें भारत के करीब 20 सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए हैं। न्‍यूज एजेंसी ANI के की रिपोर्ट के अनुसार इस हिंसक झड़प में चीन के 43 जवान हताहत हुए हैं। एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि ये संख्‍या बढ़ भी सकती है। अपने प्राणों का बलिदान देकर चीन को इतना भयंकर सबक सिखा गए भारतीय सेना के उन अमर बलिदानी जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि। कल के टकराव ने यह साफ कर दिया है कि चीन के गुर्गे शौर्य और पराक्रम में हमारे जवानों के पैरों की धूल बराबर भी नहीं है...

वीर शहीदों ने देश की खातिर दे दी अपनी जान...
लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच पिछले एक माह से चल रहे टकराव ने सोमवार देर रात हिंसक रूप ले लिया। भारतीय सेना के मुताबिक, वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ झड़प में भारत के कमांडिंग अधिकारी (कर्नल) समेत 20 सैनिकों की शहादत के बाद देशभर में गम और गुस्सा है। भारत सरकार चीन को अब किस रूप में इसका जबाव देगा, इस पर नजरें हैं। वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई ने दावा किया कि जवाबी कार्रवाई में 43 चीनी सैनिक मारे गए और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सेना ने बयान में कहा कि भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच गलवान इलाके में 15-16 जून की रात झड़प हुई थी। इसमें दोनों ओर के सैनिक हताहत हुए हैं। झड़प जवानों के अपनी-अपनी जगहों से पीछे हटने के दौरान हुई।

देश मेरे तू जीता रहे, तूने शेर के बच्चे पाले है...

भारत के सबसे महत्वपूर्ण स्तम्भ हैं,भारतीय जवान...

देश के उन सभी जवानों को हमारा नमन है जो देश की सुरक्षा में स्वयं का बालिदान कर देते हैं सिर्फ अपनी मातृभूमि के लिए, हम सभी भारतीयों की सुरक्षा के लिए, तो हमारा भी यह कर्तव्य बनता है कि हम भारत माता के सभी वीर सपूतों को आत्मसार करें और उनकी देश भक्ति आंशिक रूप स्वयं में धारण करें ! जिससे हम अपनी मातृभूमि की महानता के पीछे छिपे हुए हमारे जवानों के त्याग को बता सके। याद करे उन शहीदों को जिनसे हमारे भारत की पहचान होती है। इस विडियो को हम अपनी भारत माता और अपने वीर शहीदों के नाम करते हैं...

  
This Video Is Created By- Pradeep Ydv
Dedicated To Our Indian Army 
"Vande Matram..."

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें