Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 25 मई 2020

कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप से जनता का ध्यान भटकाने की हो रही है,साजिश

देश विशेषकर उत्तर प्रदेश की जनता के साथ इससे बड़ी और शर्मनाक न्यूज चैनली साजिश कुछ और नहीं हो सकती


बिकाऊ मीडिया का एकलौता ठेकेदार 
पिछले 3-4 दिनों से न्यूज चैनलों पर धुआंधार बहस हो रही है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने ये क्यों कहा ? वो क्यों कहा ? लेकिन उन्हीं न्यूज चैनलों पर आज तक एक भी दिन, एक भी बहस इस बात पर नहीं हुई है कि उत्तर प्रदेश से आधी जनसंख्या वाले महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या उत्तर प्रदेश से 9 गुना अधिक क्यों हुई ? उत्तर प्रदेश से आधी जनसंख्या वाले महाराष्ट्र में हुई कोरोना संक्रमितों की मौत की संख्या उत्तर प्रदेश से 5.6 गुना अधिक क्यों हैं...???


भारत में कोरोना का असर बताने में हो रही है मीडियाई साजिश 
न्यूज चैनलों पर आज तक एक भी दिन एक भी बहस नहीं हुई कि उत्तर प्रदेश से 11 गुना कम जनसंख्या वाले दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या उत्तर प्रदेश से दोगुनी से अधिक क्यों हुई ? उत्तर प्रदेश से 11 गुना कम जनसंख्या वाले दिल्ली में हुई कोरोना संक्रमितों की मौत की संख्या उत्तर प्रदेश से 55 प्रतिशत अधिक क्यों हैं ? उपरोक्त सवाल सबूत हैं, इस बात का कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के विरुद्ध सर्वश्रेष्ठ और सफलतम संघर्ष कर रहे यूपी के मुख्यमंत्री के कार्यों के बजाय उनके समान्य साधारण बयानों पर बहस के नाम पर हुड़दंग और हंगामा कर रहे न्यूज चैनल महाराष्ट्र और दिल्ली की सरकारों के प्राणघातक निकम्मेपन पर पर्दा डालने की बेईमान, बेशर्म कोशिशें किस प्रकार कर रहे हैं उनकी यह कोशिशें देश विशेषकर उत्तर प्रदेश के साथ ही साथ अपनी सरकारों का प्राणघातक निकम्मापन भोग रही महाराष्ट्र और दिल्ली की जनता के साथ किया जा रहा मीडियाई विश्वासघात है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें