Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 17 मार्च 2019

जिला मुख्यालय के हाकिमों के नाक के नीचे सुबह 3बजे से मिट्टी ढोने का होता है,अवैध कार्य...

खनन विभाग और पुलिस विभाग की मिलीभगत से हो रहा है सई नदी में अवैध खनन...!!! 
JCB से ट्रैक्टर पर की जाती है लोडिंग और ट्रैक्टर चालकों पर रहता है अधिक से अधिक चक्कर लगाने का दबाव...!!! 
अवैध खनन से जुड़े लोंगो को सुबह का समय रहता है सबसे उपयुक्त...!!! 
खाली सड़क पर मिट्टी लोडेड ट्रैक्टर की रहती है अनियंत्रित स्पीड,कभी हो सकता है,बड़ा हादसा...!!! 
प्रतापगढ़। देश में दो दिन से सरकार में शामिल प्रधानमंत्री से लेकर उनके अधिकांश मंत्री देखादेखी अपने ट्वीटर एकाउंट पर अपने नाम के आगे चौकीदार लिखकर देशवासियों को ये जता रहे हैं कि उनके जैसा सच्चा और देश के प्रति नेक नियति रखने वाला दूसरा इंसान इस धरती पर नहीं है। परंतु हकीकत खंगालने पर पता चलता है कि ये सब दिखावा है,छलावा है। प्रधानमंत्री की देखीदेखा योगी सरकार के मंत्री और विधायक भी स्वघोषित चौकीदार बन बैठे। अब चौकीदार का कार्य होता है कि उसकी जानकारी में कोई चोरी,लूट व डकैती न हो ! परंतु प्रतापगढ़ जनपद में तो जिला मुख्यालय पर कोतवाली नगरी क्षेत्र में ही सई नदी के अलग-अलग घाटों  पर JCB से ट्रैक्टर पर मिट्टी का अवैध खनन कर लोड कर शहर में अच्छे दामों पर मिट्टी बेंचने का धंधा फल फूल रहा है। ऐसा नहीं है कि इस धंधे से कोई अंजान है। खनन विभाग और पुलिस विभाग इन अवैध खनन माफियाओं से महीना बाँध रखे हैं। सबकुछ जानते हुए भी अनजान बने रहते हैं। ये खनन का कार्य सुबह से शुरू होता है और 10 बजे तक बन्द कर दिया जाता है। ताकि सड़क पर ट्रैफिक बढ़ने से पहले उनका कार्य बन्द रहे। उससे उनको दो फायदा होता है। पहला फायदा सड़क खाली रहती है जिससे बिना रुकावट तेज रफ्तार में मिट्टी की ढुलाई अधिक हो जाती है। दूसरा जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर उनके इस अवैध खनन का आरोप न लग सके और गुपचुप तरीके से दोंनो का काम होता रहे। ट्रेजरी चौराहे से पहले देखिए ये मिट्टी लोडेड ट्रैक्टर कितनी स्पीड में चला जा रहा है। इसकी स्पीड इतनी रहती है कि सामने कोई अचानक आ जाये तो वह चटनी बन जाये। ये ट्रैक्टर के चालक चौराहों और मोड़ पर भी अपनी स्पीड धीमी नहीं करते। चाहे अनियंत्रित होकर किसी के घर अथवा दुकान में ही क्यों न घुस जाएं परंतु अधिक चक्कर लगाने और पैसे की चाहत ने इन्हें अंधा कर रखा है। पुलिस और ट्रैफिक पुलिस भी सुबह सोती रहती है जिससे इनके ऊपर किसी का नियंत्रण नहीं रहता...!!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें