Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019

देश व सेना विरोधियों पर"मोदी एक्शन"

पूर्ववर्ती सरकारों से हटकर कठोरता अपना रही भारत सरकार...!!! 
जम्मू-कश्मीर के 18 अलगाववादियों समेत 155 नेताओं की सुरक्षा अभी तक हो चुकी वापस...!!! 
आतंकवादियों एवं अलगाववादी नेताओं और आतंकियों के पनाहगाहों के ऊपर कार्रवाई के लिए फुलमूड में मोदी सरकार...!!! 
पुलवामा हमले के बाद मोदी सरकार ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 अलगाववादियों समेत 155 नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली है। भारत सरकार इस बार हिंदुस्तान में रहकर भारत के पैसे पर सरकारी सुरक्षा व मौज उड़ाने वाले पाक हमदर्द व पत्थरबाजों, आतंकियों के समर्थक हुरियत कॉन्फ्रेंस के कई नेताओं की सुरक्षा हटाई या कम कर दी गई है। इनसब के ऊपर सुरक्षा व सुविधा के तहत कई दशकों से प्रतिवर्ष करोड़ो रूपये फूँक रही थी भारत सरकार। जिन नेताओं की सुरक्षा हटाई गई या कम की गई है,उनमें एसएएस गिलानी, आगा सैयद, मौलवी अब्बास अंसारी, यासीन मलिक, सलीम गिलानी, शाहिद उल इस्लाम, जफ्फार अकबर भट, नईम अहमद खान, मुख्तार अहमद वाज़ा शामिल हैं। इसके अलावा फारुख अहमद किचलू, मसरूर अब्बास अंसारी, अब्दुल गनी शाह और मोहम्मद मुसादिक भट्ट की सुरक्षा कम की गई है। इन नेताओं की सुरक्षा में करीब 1000 पुलिसकर्मी और 100 गाड़ियां तैनात हैं। पुलवामा हमले के बाद सरकार ने अलगाववादियों पर बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने हमले के बाद साफ कर दिया था कि हम देश विरोधी ताकतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक ऐसा महसूस किया गया कि अलगाववादियों को सुरक्षा प्रदान करना जम्मू-कश्मीर के संसाधनों का दुरुपयोग करना है,जिनका बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे पहले बीते रविवार को चार नेताओं की सुरक्षा वापस ली गई थी। इसके अलावा 155 नेताओं और कार्यकर्ताओं की सुरक्षा भी वापस ली गई है, जिन्हें सुरक्षा धमकी और उनकी गतिविधियों के चलते प्रदान की गई थी। इसमें हाल ही में आईएएस से इस्तीफा देने वाला शाह फैसल भी शामिल है। "पुलवामा के आतंकी हमले के बाद मोदी एक्शन बदस्तूर जारी है....!!!"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें