Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 23 फ़रवरी 2019

इनको बंद करो नहीं तो मुल्क को भारत कर देगा बर्बाद-पाक मीडिया 

अब पाकिस्तान में खुलकर बोल रहे लोग हाफ़िज़ सईद,मौलाना मसूद अज़हर, सलाउद्दीन सभी है आतंकवादी
FATF द्वारा ग्रे लिस्टेड करते ही लग गया गिड़गिड़ाने पाकिस्तान और फैलती जा रही है मोदी सरकार को लेकर दहशत भरी घबराहट 
मोदी सरकार की सफल विदेश नीति,कूटनीति से दुनियां में अलग थलग पड़ होता जा रहा पाक चारो खाने चित्त


पुलवामा हमले के बाद मोदी सरकार के उठाये गए ताबड़तोड़ कठोर क़दमो से पाकिस्तान घुटनों पर आ गया है। पाकिस्तान की सरकार के साथ-साथ वहां के मीडिया में भी दहशत भरी घबराहट साफ-साफ दिखाई दे रही है। पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल में आतंकी मसूद अजहर और हाफिज सईद के खिलाफ आवाज उठ रही है। कहा जा रहा है कि सरकार इन आतंकियों के लिए पूरे देश को खतरे में डाल रही है।
पाक मीडिया का कहना है, ''ये हाफिज सईद, सलाउद्दीन या मौलाना मसूद अजहर सभी आतंकवादी हैं। मसूद अजहर को एक विमान हाईजैक करने के बाद भारत की जेल से छुड़ाया गया। अगर वह आम आदमी था तो उसको पाकिस्तान लाने के लिए विमान हाईजैक क्यों किया गया। अगर आपको ऐसा लगता है कि वह आतंकवादी नहीं है तो यह भी सच नहीं है, क्योंकि उसने वापस आकर अपने सभी भाषणों में कहा, मैं आतंकवादी नहीं बल्कि एक जिहादी हूं। यही बात काफी अरसे तक हाफिज सईद भी कहता है। यहीं बात सलाउद्दीन कहता है और पाक सरकार चुपचाप सुनती है। यह वहीं लोग हैं जो बॉर्डर के पार से अपना संगठन चलाते हैं। अगर इनके संगठन भारत में किसी आतंकी घटना को अंजाम देते हैं तो यह उनकी जिम्मेदारी है। उसके लिए सबूत देने की कोई जरूरत नहीं है। सबूत की जरूरत तब होती है, जब वह इससे इंकार करें। वह इंकार नहीं करते बल्कि यह कहते हैं कि यह हमारा काम है।''
पुलवामा हमले के बाद मोदी सरकार के द्वारा पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पूरी दुनियां में अपनी विदेश नीति को धार देते हुए सफल कूटनीति के जरिये चारों खाने चित्त करने में सफल होता दिख रहाहै। 
UNSC में मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश का नाम लेकर पुलवामा हमले की निंदा की गई। हर तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ उठ रही आवाज के बाद पाकिस्तान दुनिया में अलग-थलग पड़ चुका है। पाकिस्तान पर चारों तरफ से एक्शन की बौछार हो रही है। हालांकि वहां की मीडिया अभी तक भारत के द्वारा उठाए गए कदमों को सिर्फ मजाक समझ रही थी, लेकिन FATF के पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में रखने के बाद उसके भी होश ठिकाने पर आ गए हैं।
*भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ क्या-क्या एक्शन लिया*♀
- ♂पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीना
- ♂पाकिस्तान के आयात पर 200 फीसदी कस्टम डयूटी लगाने का निर्णय
- ♂दुनिया के करीब 50 बुलाकर उसके खिलाफ सबूत सौंपे हैं
- ♂पाकिस्तानी सिंगरों को बॉलीवुड में बैन किया
-♂ भारत ने पाकिस्तान जाने वाली नदियों का पानी रोकने का किया फैसला
- ♂रावी, व्यास और सतलुज नदियों का अपने हिस्से का पानी रोकेगा भारत
- ♂भारत-पाकिस्तान सीमा पर रोकी गई ट्रकों की आवाजाही
- ♂भारत से पाकिस्तान भेजे जाने वाले टमाटर का निर्यात रोका गया
-♂ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की
- ♂UNSC ने मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश का भी जिक्र किया
- ♂FATF ने पाकिस्तान को 'ग्रे' लिस्ट में बरकरार रखा
- ♂FATF ने आतंकवाद पर कार्रवाई के लिए अक्टूबर तक का दिया है वक्त।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें