Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 13 फ़रवरी 2019

Extra रोमांस की चाह में हर साल गवाते हैं,लोग 450 करोड़

 वेलेन्टाइन महीने में फोनिक व डेटिंग एप्स की इश्कबाजी में होते है सबसे ज्यादे धोखेधड़ी...!!!
अधिकतर शिकार बड़ी उम्र वाली महिलाएं,पुरुष होते हैं...!!!
शर्म के चलते नहीं लेते पुलिस की मदद...!!!
14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इन दिनों के बारे में कहा जाता है कि यह साल का वो मदमाता वक्त होता है जब फिजाओं में रोमांस सा घुल जाता है। ऐसे में इस मॉडर्न युग मे सच्चे प्यार और रोमांस की तलाश में लोग क्या-क्या कोशिशें नहीं करते। अपनी कोशिशों में से एक ऐसी भी कोशिश है,जिसे डेटिंग एप्स के जरिए सच्चे साथी की तलाश लोग करते है। एक नई और अनजाने साथी/साथिन की तलाश कई बार आपको मुसीबत में भी डाल देती है। ब्रिटिश पुलिस क्राईम रिर्पोटिंग  सेंटर ऑप्शन फ्रॉम नेट ने सच्चा प्यार की तलाश कर रहे लोगों को सावधान किया है। पुलिस ने इसके लिए ऐसे आंकड़े पेश किए जो ऑनलाइन प्यार की तलाश करने वालों को डराने के लिए काफी हो सकते हैं।
पुलिस आंकड़ों के अनुसार हर साल करीब 50000000 पाउंड यानी भारतीय करेंसी के अनुसार करीब साडे ₹450 करोड़ का फ्रॉड होता है।रोमांस डेटिंग का मतलब डेटिंग एप सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट परअपना  नकली प्रोफाइल बनाकर किसी के साथ  उससे फोन पर बात कर उससे बात से ही इतना रोमांचित कर देते है कि रोमांस व साथ कि चाह रखने वाले सम्मोहित से होकर उसके द्वारा बताए गए एकाउंट में धीरे धीरे के बार मे अच्छी खासी धनराशि दाल चुके होते है,जब वो ख्वाबों की दुनियां से बाहर निकलते है तब।ऐसे में अधिकांश मामलों में लोग शर्म के वजह से पुलिस में शिकायत नही करते क्योकि इनके रोमांस के जल में फंसने वाले अधिकतर बड़े उम्र वाले महिला,पुरुष होते हैं,बनिस्पत युवाओं के...!!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें