Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 7 सितंबर 2018

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) योजना का बंटाधार करने पर अमादा हैं,स्वास्थ्यकर्मी

स्वास्थ्य विभाग नीतियां बनाता है कि लोंगो को स्वस्थ रखने के लिए बेहतर सुबिधा दी जा सके l जबकि स्वास्थ्य महकमें से जुड़े लोग ही लगा रहे हैं,अपने विभाग में बनाई गई नीतियों पर पलीता...!!!
प्रतापगढ़ l केंद्र सरकार ने NHM के तहत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के जरिये स्कूल व आगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के स्वास्थ्य के बेहतर ईलाज करने की जो ब्यवस्था बनाई उसमे उसके विभाग वाले ही छेद करने पर आमादा हैं l राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के तहत जिन चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है,वो सेटिंग-गेटिंग के आधार पर लगाई गई है l जो चिकित्सक जिले के बाहर प्राईवेट प्रैक्टिस में मशगूल हैं और महीनों में लाखों रुपये अर्जित करते हैं,उन्हें महज इसलिए लगा दिया गया है कि वो अपनी सुविधानुसार जब चाहे आये तब आये और जब चाहे न आये l उन्हें पूंछने वाला स्वास्थ्य विभाग में कोई नहीं l 
CMO दफ्तर में रिश्वत देकर अटैच किये गए हैं,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के वाहन...!!! 
ऐसे चिकित्सक इसीलिये फील्ड वर्क चुनते हैं,ताकि जांच होने पर वो बच सके और बहाना बता सके कि वो फला केंद्र पर हैं अथवा इतनी दूर बता देंगे कि वो उस वक्त तक वहां पहुँच सके l यानि जांच अधिकारी के वहां पहुँचने तक वो उस केंद्र पर पहुँच जाते हैं l ऐसे चिकित्सक सिर्फ कागज पर ही फील्ड वर्क करते हैं और वास्तविक रूप में कभी भी फील्ड वर्क नहीं करते l स्कूल व आगनबाड़ी केन्द्रों पर ईलाज करने के लिए जो वाहन लगे हुए हैं,उन्हें भी मजे हैं l उनकी गाड़ियां बिना चले ही निर्धारित धनराशि पा जाते हैं l ये वाहन भी CMO दफ्तर में रिश्वत देकर अटैच किये गए हैं l वाहनों के ईधन से लेकर दवाईयों तक में खेल कर लिया जाता है l सुबह 8 बजे से 2 बजे से तक OPD करते हैं,अपरान्ह 2 बजे के बाद प्राईवेट प्रैक्टिस में मस्त हो जाते हैं l RBSK के तहत ऐसे भी चिकित्सक अपनी ड्यूटी लगवाए हैं जो कभी आते ही नहीं और उसके एवज में माहवारी रिश्वत प्रभारी चिकित्साधीक्षक/चिकित्साधिकारी को बदले में देते हैं l इसका तार CMO दफ्तर तक फैला है...!!!
RBSK के तहत जनपद प्रतापगढ़ में 51वाहनों को ब्लाक पर किया गया है,सम्बद्ध...!!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें