Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 20 जून 2016

भारत की यह मिसाइल पूरे पाकिस्तान और चीन को कर सकती है तबाह, अमेरिका की टॉम हाक के टक्कर की है...!!!

भारत की यह मिसाइल पूरे पाकिस्तान और चीन को कर सकती है तबाह, अमेरिका की टॉम हाक के टक्कर की है...!!!
निर्भय मिसाईल
भारत की पूर्ण स्वदेशी तकनीक से निर्मित निर्भय मिसाइल एक सबसोनिक क्रूज मिसाइल है यह मिसाइल हर एक मामले में पाकिस्तान की बाबर से अत्याधुनिक और बेहद बेहतरीन सबसोनिक क्रूज मिसाइल है। इसके अलावा भी यह मिसाइल अमेरिका की सबसे खतरनाक माने जाने वाले मिसाइल टॉम हाक के टक्कर की मिसाइल है। इस मिसाइल की सबसे बड़ी विशेषता है कि इस मिसाइल को थल सेना, वायु सेना और नौ सेना सभी सेना के अंग प्रयोग में ला सकते है
इस मिसाइल की सबसे बड़ी विशेषता है कि....
यह मिसाइल एक सबसोनिक क्रूज मिसाइल है जिसे राकेट की तरह से लांच किया जा सकता है। यह एक ऐसी मिसाइल है जिसे दागा तो राकेट की तरह से जाता है लेकिन एक नियत उंचाई पर जाने के बाद इस मिसाइल के विंग खुल जाते है और बाद में यह बिलकुल एक विमान की तरह से हवा में उड़ सकती है और अपने टारगेट तक बेहद आसानी से पहुँच सकती है।
इस मिसाइल की एक और विशेषता यह भी है कि यह मिसाइल सतह से लगती हुई बेहद कम ऊंचाई में एक हवाई जहाज की तरह से उड़ सकती हैइतनी कम उंचाई पर उड़ने की वजह से इसे दुनिया का कोई भी राडार पकड़ नहीं सकता है और यह मिसाइल बिना किसी दिक्कत के अपने टारगेट तक पहुँच सकती हैइस मिसाइल के भीतर गैस टर्बाइन इंजन लगाया गया है जो इसे उड़ने में और आगे ले जाने में काफी मददगार है
यह मिसाइल बेहद आसानी के साथ 700 किमी तक परमाणु हथियार को भी अपने साथ ले जा सकती है। इसके अलावा इस मिसाइल को ग्राउंड से ही गाइड किया जा सकता है यानि कि अगर आप चाहें तो इस मिसाइल को किसी भी दिशा में मोड़ सकते है
इस मिसाइल की सबसे बड़ी जो खासबात है वह यह है कि इस मिसाइल के भीतर एक ऐसा सिस्टम लगा हुआ जिसे कभी भी जाम नहीं किया जा सकता है जिसकी वजह से इस मिसाल के बारे में कहा जाता है कि यह मिसाइल फायर एंड फॉरगेट के सिधांत पर काम करती है। यह मिसाइल 1500 किमी तक बेहद आसानी से मार सकती है
निर्भय मिसाइल को फाइटर एयरक्राफ्ट से, नेवी के जहाजों से और जमीन से हर तरह के मौसम में दागा जा सकता है इसका निशाना एक बार अगर सेट कर दिया गया तो यह मिसाइल कभी मिस नहीं हो सकती है। इस मिसाइल एक और विशेषता यह भी है कि इस मिसाइल के भीतर एक ऐसा सिस्टम लगाया गया है जिसकी वजह से यह मिसाइल अपने टारगेट के चारों ओर चक्कर भी लगा सकती है और उसे घेर कर डरा भी सकती है और जब इसे मौका मिले तो यह उसे भष्म भी करने की क्षमता रखती है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें