!!!...माला पहनाने का हुआ जिला प्रशासन पर बड़ा असर....!!!
@@@.....आर टी आई कार्यकर्ता रमेश तिवारी जिलाधिकारी प्रतापगढ़ डॉ आदर्श सिंह के प्रति आभार ब्यक्त किया है....!!!
महीनों से गंदे नाले का पानी जो धर्मशाला वार्ड के लोंगों के घरों में घुस गया था, जिसके लिए मोहल्ला वासियों ने गांधीगीरी दिखाते हुए कल तहसीत दिवस में अपर जिलाधिकारी महोदय को माला पहनाकर अपना आक्रोश ब्यक्त किया था । जिला प्रशासन ने प्रकरण को गंभीरता से लिया और बन्द किये गए नाले को नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी श्री अवधेश यादव और तहसीलदार सदर को मय फ़ोर्स के साथ मौके पर जाकर प्रकरण का निराकरण कराने का आदेश जिलाधिकारी महोदय ने दिया था ।
![]() |
नाले का पानी |
![]() |
नाले का पानी |
उक्त दिशा निर्देश के क्रम में पूर्व विधायक सपा नेता श्याद अली के परिजनों सहित मुहल्ला वासियों से वार्ता कर रेल लाइन के पास पुल के नीचे पाटी गई मिट्टी को खोलवाकर धर्मशालावार्ड के लोंगों को बड़ी राहत प्रदान किया है । एक सप्ताह के भीतर उसकी स्थाई ब्यवस्था हेतु रेल विभाग से एन ओ सी लेकर नाला निर्माण कराने का प्रयास किया जाएगा...!!! आर टी आई कार्यकर्ता रमेश तिवारी सहित धर्मशाला वार्ड के पीड़ित लोंगो ने जिलाधिकारी प्रतापगढ़ डॉ आदर्श सिंह के इस प्रकरण की गम्भीरता को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही किये जाने के प्रति आभार ब्यक्त किया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें