Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 14 अप्रैल 2016

नागपुर में कन्हैया पर फेंका गया जूता, हमले की कोशिश....!!!

नागपुर में कन्हैया पर फेंका गया जूता, हमले की कोशिश....!!!
@@@...... केजरीवाल की तर्ज पर अब कन्हैया भी निकल पड़ा है....!!!
#####.......पहले लात और घूसा......, अब जूता खा रहा है....!!!
$$$$$.......राजनीति में नाम कमाने और सस्ती लोकप्रियता के कारण कुछ कराने को तैयार हैं लोग....!!!
जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के कार्यक्रम में जूता फेंका गया है, जिसके चलते न केवल उनका भाषण रोकना पड़ा बल्‍कि कार्यक्रम में भी व्यवधान पड़ा। बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की जयंती के मौके पर गुरुवार को नागपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। द हिंदू की ‌रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यक्रम में जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि नागपुर अंबेडकर की धरती है न कि गोलवलकर की।
उन्होंने अपने भाषण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी हमले किए। उन्होंने कहा कि संघ का मुख्यालय संसद नहीं है और न मनुस्म‍ृति संविधान है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। हालांकि जब कन्हैया ने अपना भाषण शुरू किया, उस समय कुछ लोगों ने कार्यक्रम में व्यवधान डालने की कोशिश की। तकरीबन 15 लोग कन्हैया के विरोध में नारे लगा रहे थे, उन्हें हॉल से बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया‌ कि कन्हैया की ओर जूता भी फेंका गया। एक व्यक्ति ने कन्हैया पर हमले की भी कोशिश की, वह लाठी लेकर मंच तक पहुंच गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें