Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 13 अक्तूबर 2023

गोयल फर्नीचर के कामर्शियल भवन के अनाधिकृत भवन की सीएम हेल्पलाइन से हुई शिकायत

पुराने भवन में बिना मानचित्र में संशोधन कराये ही गोयल फर्नीचर के स्वामी सुनील कुमार गोयल ने बनवा डाला बेसमेंट...
कचेहरी रोड स्थित गोयल फर्नीचर का अवैध बेसमेंट... 

प्रतापगढ़ आयुक्त, आवास एवं शहरी नियोजन, उत्तर प्रदेश से प्रतापगढ़ नगरीय क्षेत्र में कामर्शियल भवनों के निर्माण में बेसमेंट बनाने को लेकर IGRS पर शिकायत की गई है। शिकायत में कहा गया है कि प्रतापगढ़ के शहरी क्षेत्र में मानचित्र के विपरीत कामर्शियल भवनों में अनाधिकृत रूप से बेसमेंट बनाने का चलन है। भवन स्वामी बेसमेंट बनाते हैं और पार्किंग एरिया उसे दिखाते हैं। बाद में उसे भी बेंच लेते हैं अथवा उसे भी उपयोग में ले लेते हैं। 


शहरी क्षेत्र में पार्किंग न होने से सड़क पर ही वाहन खड़े किए जाते हैं। मानचित्र जो स्वीकृत होता है, उसके मुताविक भवन का निर्माण भवन स्वामी नहीं करता। एक तरह से मानचित्र स्वीकृत कराने का महज एक कोरम किया जाता है। प्रतापगढ़ शहरी क्षेत्र में गोयल फर्नीचर का  ब्यवसायिक भवन जो पल्टन बाजार, कचेहरी रोड पर बना है। उसमें बेसमेंट की स्वीकृति नहीं है, परन्तु भवन स्वामी सुनील कुमार गोयल ने पुरानी बिल्डिंग के स्ट्रक्चर पर ही बेसमेंट की खुदाई कराकर बना लिया। जबकि अगल बगल भवन पहले से बने हैं। फिर भी दूसरे भवन के नुकसान की परवाह नहीं किये अनाधिकृत रूप से बेसमेंट खोदकर बनाया गया है। गोयल फर्नीचर के कामर्शियल भवन के अनाधिकृत बेसमेंट पर विधिक कार्यवाही करने की माँग से अनाधिकृत बेसमेंट बनाने वालों की नींद उड़ गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें