Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 2 जून 2023

योगी सरकार ने माफिया विजय मिश्रा पर कसा का शिकंजा, कुर्क की गई करोड़ों की संपत्ति

योगी सरकार ने माफिया विजय मिश्रा पर कसा का शिकंजा....

 

प्रयागराज।योगी सरकार का उत्तर प्रदेश में माफियाओं और अपराधियों पर लगातार हंटर चल रहा है।इनके अवैध साम्राज्य खिलाफ योगी सरकार की लगातार कार्रवाई जारी है। इसीक्रम में पूर्व विधायक माफिया विजय मिश्रा का प्रयागराज के अल्लापुर में करोड़ों का आलीशान मकान को भदोही पुलिस ने शुक्रवार को कुर्क करने किया है। माफिया विजय मिश्रा के मकान को कुर्क करने के लिए भदोही पुलिस गुरुवार को भी प्रयागराज आई थी। मगर मकान में किरायेदार रह रहे इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील विपिन शुक्ला ने मकान खाली करने के लिए मोहलत मांगी थी। इसके बाद भदोही पुलिस ने मकान खाली करने के लिए अधिवक्ता रजनीश शुक्ला को 24 घंटे की मोहलत दे दी थी। पुलिस मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर वापस लौट गई थी। चौबीस घंटे की मोहलत पूरी होने के बाद पुलिस ने प्रयागराज की जार्जटाउन थाना पुलिस और सदर तहसील के नायब तहसीलदार की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई की।


आगरा जेल में बंद माफिया पूर्व विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ भदोही जिले के गोपीगंज थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है। गैंगस्टर के मुकदमे के तहत डीएम भदोही ने 9 दिसंबर 2022 को गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत माफिया विजय मिश्रा के भतीजे मनीष मिश्रा के अल्लापुर के बाघम्बरी हाउसिंग स्कीम में स्थित मकान नंबर 13 एमआईजी फेस 2 को कुर्क करने का आदेश जारी किया था। यह मकान माफिया के भतीजे मनीष मिश्रा की पत्नी बिंदु मिश्रा के नाम है। 435.66 वर्ग मीटर में बना 3 मंजिला आलीशान मकान की कीमत आठ करोड़ 30 लाख बताई जा रही है। इसके पहले भी डीएम के कुर्की आदेश के क्रम में भदोही पुलिस प्रयागराज की जॉर्ज टाउन थाना पुलिस के साथ इस मकान को कुर्क करने के लिए 27 दिसंबर 2022 को आई थी। उस समय किराएदार के विरोध की वजह से भदोही पुलिस वापस लौट गई था। इसके बाद किराएदार ने भदोही डीएम के समक्ष अपील दाखिल की थी। यह अपील भी 19 अप्रैल 2023 को निस्तारित कर दी गई है और डीएम ने मकान को कुर्क करने का आदेश बरकरार रखा था।


इसी आदेश के क्रम में भदोही पुलिस के इंस्पेक्टर विपिन सिंह और सब इंस्पेक्टर अविनाश राय के नेतृत्व में पुलिस टीम जॉर्ज टाउन थाने पर पहुंची थी। जॉर्ज टाउन पुलिस को साथ लेकर पुलिस टीम अल्लापुर पहुंची थी। इसके बाद मकान में बचे सामान को बाहर निकालने के बाद भदोही पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की है। सुरियांवा थाना प्रभारी विपिन सिंह के मुताबिक माफिया विजय मिश्रा के गुर्गे गिरधारी पाठक के झलवा में स्थित मकान को भी गैंगस्टर एक्ट में कुर्क किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें