Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 23 जून 2023

बिजली चोरों की आई शामत:बिजली चोरी के तार हटाते हुए ड्रोन में कैद हुई महिलाएं,सामने आया वीडियो

बिजली चोरी के तार हटाते हुए ड्रोन में कैद हुई महिलाएं......
 

वाराणसी।एक तरफ उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन प्रचंड गर्मी से परेशान है। प्रचंड गर्मी की वजह से ओवरलोड के साथ-साथ ट्रांसफार्मर जल रहे हैं। दूसरी तरफ बिजली चोरों ने पावर कार्पोरेशन की समस्या बढ़ा रखी है। बिजली चोरों के खिलाफ वाराणसी में अभियान चलाया जा रहा है। यूपी में ड्रोन के जरिए बिजली चोरों को पकड़ने का सिलसिला जारी है। पिछले कुछ दिनों से चल रहे ड्रोन से बिजली चोरी पकड़ने के इसी क्रम में वाराणसी के रामनगर इलाके में भी अभियान चलाया गया। इस दौरान ड्रोन ने कई लोगों को बिजली चोरी करते हुए कैद किया। छतों पर महिलाओं को बिजली चोरी करते हुए देखा गया। जब बिजली विभाग की टीम इलाके में ड्रोन से निरीक्षण कर रही थी तो औरतें अपनी छतों पर बिजली के तार हटाते हुए ड्रोन कैमरे में कैद हो गईं। जब बिजली विभाग की टीम रामनगर इलाके में बिजली चोरों को पकड़ने के लिए पहुंची तो इलाके में बिजली चोरी करने वाले घरों की महिलाएं और पुरूष दौड़कर छत पर पहुंचते हैं और बिजली के तार हटाने लगते हैं।

 


ड्रोन से पकड़ी गई बिजली चोरी......


बिजली चोरों को लगता है कि बिजली विभाग की टीम सड़क पर खड़ी है। ऐसे में उनको कोई देख नहीं पाएगा और वह पकड़ में नहीं जाएंगे, लेकिन उनको पता नहीं होता कि आसमान से उन पर नजर रही जा रही है। ड्रोन की मदद से ऐसे लोगों को बिजली विभाग की टीम रिकॉर्ड कर रही है और फिर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। वीडियो में दो महिलाएं दिख रही हैं जो बिजली चोरी के लगाए गए तारों को टीम से छुपकर हटा रही हैं। हालांकि उनकी नजर ड्रोन पर पड़ जाती है, लेकिन महिलाएं चोरी के तार हटा कर ही दम लेती है। वाराणसी में बिजली विभाग ने जब से ड्रोन से बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है तब से लगातार बिजली चोर पकड़े जा रहे हैं। इस दौरान पूरे इलाके में बिजली चोरी की 6 एफआईआर दर्ज हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें