Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 22 मई 2023

आर्केस्ट्रा में डांस को लेकर जमकर चले लाठी डंडे,बाराती की मौत

आर्केस्ट्रा में जमकर चले लाठी-डंडे , बराती की मौत ....

प्रयागराज  मेजा के रामचंद का पूरा, पंजयिला में आर्केस्ट्रा डांस को लेकर हुए विवाद में बाराती- घराती भिड़ गए इस दौरान लाठी- डंडोसे हुए हमले में घायल बाराती पंचम लाल भारतीया 55 की मौत हो गई  जबकि तीन अन्य जख्मी  हो गए इनमें एक धर्मेन्द्र की हालत गंभीर बनी हुई है । सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । खबर लिखे जाने तक परिजनों की ओर से तहरीर नही दी गयी थी 


मेजा के मनु का पूरा , अमिलिया कला का जयकुमार होमगार्ड है जो वर्तमान में मेजा थाने में तैनात है शनिवार को उसके बेटे कुलदीप की शादी थी  बरात मेजा में ही रामचंद का पूरा ,पंजैला गाँव में रहने वाले राजेंद्र भारतीया के घर गयी थी द्वारचार के बाद खाना-पीना हुआ और फिर विवाह की रस्मे होने लगी  उधर आर्केस्ट्रा का भी इन्तेजाम था, ऐसे में बराती डांस देखने लगे वहां घराती पक्ष के कुछ लोग पहले से ही मौजूद थे। आरोप है कि इसी दौरान डांस को लेकर बराती व घराती पक्ष में विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ी कि वहां लाठी- डंडे चलने लगे सरेराह मारपीट से वहां भगदड़ मच गई


शोरगुल पर घरवाले भाग कर पहुंचे और किसी तरह मामला शांत कराया हालांकि तक तक बराती पक्ष से पंचलाल व धर्मेन्द्र के आलावा दुल्हे का सगा चाचा होमगार्ड सुभाष व अमृत लाल चोटिल हो चुके थे। सभी को पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां हालत गंभीर देख धर्मेन्द्र को रेफर कर दिया गया  उधर इलाज के दौरान रविवार शाम पंचमलाल ने दम तोड़ दिया डॉक्टरों ने बताया कि उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। सूचना पर पुलिस और जाँच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया 


इस मामले में ख़ास बात यह है कि आर्केस्ट्रा के आयोजन को लेकर किसी तरह की कोई अनुमति नही ली गई थी जानकारों का कहना है कि ऐसे किसी भी आयोजन के लिए स्थानीय पुलिस से अनुमति लिया जाना जरुरी है इसके बावजूद बिना अनुमति आयोजन किया गया और मेजा पुलिस भी बेखबर बनी रही सूत्रों का यह भी कहना है कि विवाद के दौरान बाराती व घराती पक्ष से कुछ लोग शराब के नशे में धुत थे  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें