Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 18 मई 2023

केदारनाथ धाम में जल्द ही 60 क्विंटल वजनी कांस्य ऊँ की आकृति स्थापित की जाएगी

केदारनाथ धाम में 60 क्विंटल वजनी कांस्य ऊँ  (ओम) की आकृति स्थापित की जाएगी
 


केदारनाथ धाम में जल्द ही 60 क्विंटल वजनी कांस्य ऊँ  (ओम) की आकृति स्थापित की जाएगी। इस आकृति को स्थापित करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सफल ट्रायल कर दिया है।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ में ऊँ की आकृति स्थापित होने से धाम की भव्यता और भी बढ़ जाएगी। गौरतलब है कि इन दिनों धाम में दूसरे चरण के निर्माण कार्य जोरों पर चल रहे हैं।केेदारनाथ धाम में जल्द ही 60 क्विंटल वजनी कांस्य की बनी ओम की आकृति स्थापित की जाएगी इस आकृति को स्थापित करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सफल ट्रायल कर दिया है अब कुछ दिनों के अंदर ही केदारनाथ में ओम की आकृति स्थापित कर दी जाएगी। केदारनाथ मंदिर से 200 मीटर दूर दूर स्थित चबूतरे में ओम की आकृति स्थापित की जाएगी ओम की इस आकृति को तांबा और पीतल के मिक्स धातु से जर्मनी में तैयार किया गया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें