Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 11 दिसंबर 2021

प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ थाना में अवैध गांजा व शराब की बिक्री करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्त के पास से बरामद सामान में 2किलो,260ग्राम अवैध गांजा,28 पाउच अवैध देशी शराब (प्रति पाउच-200मिली),10083/-रूपये नकद (अवैध गांजा/शराब बिक्री के),एक अदद इलेक्ट्रानिक तराजू व एक अदद मारूति अल्टो कार शामिल 

अवैध गांजा व शराब की बिक्री करने वाला अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा...

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में कल दिनांक 10/12/2021 को जनपद के थाना संग्रामगढ़ पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के ग्राम गोविन्दपुर, रसूलपुर से 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से  02 किलो 260 ग्राम अवैध गांजा, 28 पाउच अवैध देसी शराब ( प्रति पाउच 200मिली), 10083/- रूपये नकद (अवैध गांजा / शराब बिक्री के), 01 अदद इलेक्ट्रानिक तराजू, 01 अदद मारूति अल्टो कार व पैकिंग की छोटी पन्नियां बरामद किया गया। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 294/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 295/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम का  अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में दयाराम सरोज पुत्र रामलखन सरोज निवासी गोविन्दपुर रसूलपुर थाना संग्रामगढ़, जनपद प्रतापगढ़ है। 


गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैं अवैध गांजे/शराब को  बेचकर अपने परिवार का जीवन निर्वाह करता हूं, मेरे पास से जो पैसे बरामद हुए हैं, वो गांजे/शराब  की बिक्री के पैसे हैं। मेरे पास से जो कार बरामद हुई है, उसका प्रयोग मैं अवैध गांजा व शराब लाने-ले जाने के लिए करता हूं। आपराधिक इतिहास में मु0अ0सं0- 222/2014 धारा- 419, 420, 467, 468 भादंवि थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ एवं मु0अ0सं0 573/2021 धारा- 419, 420, 467, 468, 471 भादंवि व धारा- 60, 63, 72 आबकारी अधिनियम थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ में दर्ज है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक सुरेश कुमार, कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार यादव, कांस्टेबल पंकज सिंह, कांस्टेबल अजय गौड़ व महिला कां0 प्रिया पाण्डेय थाना संग्रामगढ़, जनपद प्रतापगढ़ शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें