आधुनिकता की चकाचौंध में प्रेमी और प्रेमिकाओं ने समाज के लोकलाज को ताक पर रखकर घरवालों की इज्जत के साथ कर रहे हैं,घिनौनी हरकत
![]() |
प्रेमिका के घर आपत्तिजनक दशा में पकड़ा प्रेमी... |
प्रतापगढ़ के थाना महेशगंज में घर में घुसे प्रेमी को परिजनों ने जमकर धुना। साथ में रखवाली कर रहे साथी को भी पीटा। पहले से चल रहे प्रेम प्रसंग की खबर परिजनों को थी, लेकिन लोकलाज के डर से विरोध नहीं कर पा रहे थे। दीपावली की रात घर में आपत्ति जनक अवस्था में पकड़े जाने पर प्रेमी और पहरेदारी कर रहे युवक की जमकर धुनाई हो गई और उनका प्रेम वाला बुखार उतर गया। मामले को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा है।महेशगंज थाना क्षेत्र के महेवा मलकिया ग्राम सभा के चेतरा गाँव का मामला है। प्रेमिका और प्रेमी की हिम्मत देखिये कि घरवालों की बिना परवाह किये प्रेमिका ने अपने प्रेमी को अपने ही घर में बुला लिया और प्रेमालाप में मदमस्त हो गई। उन्हें न तो समाज का भय रहा और न ही अपने घरवालों का ! प्रेमी की मजाल देखिये कि वह प्रेमिका के घर के अन्दर प्रेमालाप करने की जुर्रत की। पकड़े जाने पर अपनी पिटाई का एक पैसे का भय उसके मन में नहीं रहा, तभी तो वह प्रेमिका के घर चला आया। जब घरवाले प्रेमी को रंगे हाथ पकड़े तो उनके प्रेम का बुखार उतार दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें