Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2021

प्रतापगढ़ में हाई-वे पर बदमाशों का आतंक,गनपॉइंट पर रिफाइण्ड तेल से लदी ट्रक लूट ले गए बेखौफ बदमाश, हाथ मलती रह गयी प्रतापगढ़ की पुलिस

भुपियामऊ चौकी के सर के ऊपर से वेखौफ बदमाशों ने उड़ाये लाखों रूपये के रिफाइंड तेल, बदहवास सोती रही चौकी की पुलिस 


प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पुलिस चौकी भुपियामऊ...

कोतवाली नगर क्षेत्र के भुपियामऊ में प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग से रिफाइंड तेल से लदी ट्रक को प्रतापगढ़ के बेखौफ बदमाश रात में ही लूटकर फरार हो गए। भुपियामऊ पुलिस चौकी पुलिस की निष्क्रियता से आए दिन हाई-वे पर लूट की घटना होती है। लूट का विरोध करने पर लुटेरों ने चालक और खलासी की पिटाई कर हाथ पैर बांधकर हाई-वे के किनारे फेंक दिया। ट्रक में लोड रिफाइंड तेल की कीमत लाखों रुपए की बताई जा रहीशाम होते ही भुपियामऊ पुलिस की महफिल चौराहे पर सज जाती है। बीच चौराहे पर बैठकर घंटो गपशप होती है, इसलिए बदमाशों में पुलिसिया खौफ नहीं रहा। 


प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के सारे दावे पर उनकी पुलिस ही पलीता लगाने का काम कर रही है। एक घटना का सफल अनावरण की बात पुलिस करती है तो दूसरी बड़ी वारदात को प्रतापगढ़ के बेखौफ बदमाश अंजाम देकर पुलिस की नाक में दम कर दिया है। दिखाने के लिए वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस आम जनता से वसूली करती है और अपराधियों के अपराध पर अंकुश लगाने में बुरी तरह फेल नजर आ रही है। जिले के सीधे साधे लोगों के सामने पुलिस अपना रुआब दिखाने में पीछे नहीं रहती, परन्तु अपराधियों के आगे घुटने टेक देने जैसी स्थिति बनती जा रही है 


इस घटना को देखकर लगता है कि मानों उच्चाधिकारी किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहें थे जानकारी के अनुसार लगभग हफ्तों पहले भुपियामऊ चौकी इंजार्ज का स्थानांतरण हो चुका है। उच्चाधिकारियों की चाटुकारिता के दम पर भुपियामऊ चौकी इंचार्ज टिके हुए हैं। भुपियामऊ चौकी की पुलिस रात में गस्त के नाम पर खानापूर्ति करती है। देर शाम को ही भुपियामऊ पुलिस बाइक में लगे हूटर को सिर्फ हाई-वे पर चू-चू करते हुए एक ही चक्कर लगाकर नींद के जोरदार खर्राटे लेने लगते हैं। प्रतापगढ़ पुलिस बदमाशों के आगे फिसड्डी साबित हो रही। सक्रिय पुलिस अधीक्षक के अरमानों पर भुपियामऊ चौकी इंचार्ज पलीता लगाने का कार्य कर रहे हैं। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस छानबीन कर रही है। कोतवाली नगर क्षेत्र भुपियामऊ चौकी से चंद कदम दूरी बच्चा पान भंडार के समीप प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूट की यह वारदात को बेखौफ बदमाशों ने अंजाम दिया है।


राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिस अंदाज में बेखौफ बदमाशों द्वारा रिफाइंड से लोड ट्रक को लूट लिया गया। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने चालक और खलासी की पिटाई कर हाथ-पैर बांधकर प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे फेंक दिया और रिफाइंड तेल से लदी ट्रक लेकर बदमाश फरार हो गए। ट्रक में रिफाइंड तेल से लोड ऑयल की कीमत बीस लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। प्रतापगढ़ में स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच की टीम भी अपराधियों की धर-पकड़ में फ्लॉप साबित हो रही है अभी सप्ताह भर पहले कम्पनी बाग में सुबह टहलने के लिए निकले दो एसडीएम से लूट का प्रयास किया गया और विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्टल सटा दिया तो डर के मारे दोनों एसडीएम जान बचाकर पीछे भागने पर विवश हुए उससे पहले कपड़ा ब्यवसायी सरदार बलजीत सिंह से पल्टन बाजार मोड़ पर बदमाशों ने उनके साथ लूट की थी और लाखों रूपये की सोने की चैन व हाथ की कलाई में पहना सोने का कड़ा को तमंचे की नोक पर लूट लिए 


दोनों घटनाओं का कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज हुआ, परन्तु नतीजा शून्य रहा प्रतापगढ़ की नकारी पुलिस दोनों घटनाओं में घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों  को अभी तक पकड़ न सकी। प्रतापगढ़ में प्रतिदिन अपराध कारित होते हैं और पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में अपराधियों की धर पकड़ की जाती है प्रतापगढ़ में अपराध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है पुलिस अधीक्षक लाख दावे करें, परन्तु उनके सारे दावे को प्रतापगढ़ के बेखौफ अपराधी दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम देकर उसे झूठा साबित कर देते हैं। तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल थानों से लेकर पुलिस चौकियों तक में तैनात कोतवाल, दरोगा और सिपाहियों को भी बदल कर अपराधियों में सन्देश देने की कोशिश भी नाकाम साबित हो रही है कई सालों से एक ही स्थान पर जमे पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को ताश के पत्ते की तरह फेंट दिया था, परन्तु पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल जी अपने ही आदेश का क्रियान्वयन नहीं करा सके    


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें