Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 7 अक्तूबर 2021

नेपाल, श्रीलंका, भूटान में भारत से काफी सस्ता है, पेट्रोल ! पाकिस्तान में तो भारत से आधी कीमत पर बिक रहा है, पेट्रोल और डीजल

मोदी सरकार डीजल, पेट्रोल और एलपीजी सिलेंडर के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी होने के सवाल पर गांधी जी के तीन बन्दर बने रहने में अपनी भलाई समझते हैं। एलपीजी सिलेंडर का दाम डबल हो गया, परन्तु मोदी सरकार चुप है, किसी भी सवाल पर मोदी सरकार को सूंघ जाता है,साँप 


महंगे पेट्रोल को लेकर हर कोई परेशान...

भारत में महंगे पेट्रोल से हर कोई परेशान हैं देश के अधिकतर हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये लीटर से ऊपर बिक रहा है फिलहाल कीमतों में राहत की भी उम्मीद नहीं है क्योंकि कच्चे तेल में उबाल देखने को मिल रहा है क्रूड ऑयल का भाव 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है पाकिस्तान में सबसे सस्ता पेट्रोल बिक रहा है सबसे पहले बात पाकिस्तान की करते हैं पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत भारत के मुकाबले करीब आधी है पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल 0.746 डॉलर में बिक रहा है पाकिस्तानी करेंसी एक डॉलर=171.05 पाकिस्तानी रुपये में यह 127 रुपये लीटर बैठता है जबकि भारतीय करेंसी के हिसाब से पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल का भाव 56 रुपये है


नेपाल में भी 20 फीसदी सस्ता पेट्रोल नेपाल में है भारत के मुकाबले करीब 20 फीसदी सस्ता पेट्रोल है इसलिए आए दिन भारत-नेपाल सीमा पर पेट्रोल की तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं नेपाल में एक लीटर पेट्रोल का भाव 1.093 डॉलर है भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 82 रुपये लीटर नेपाल में पेट्रोल है वहीं नेपाल के लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 131.15 नेपाली करेंसी का भुगतान करना पड़ता है। सवाल उठता है कि विकास के नाम भारत सरकार और राज्य सरकार सहित पेट्रोलियम कम्पनियां जिस तरह जनता की जेब पर डकैती डालने का काम कर रही हैं, वह स्वस्थ लोकतंत्र में ठीक नहीं। यह तो सरकार की हिटलरशाही है मोदी सरकार डिक्टेटरशिप की तरह शासन कर रही है। जब देश के पीएम मोदी गुजरात में मुख्यमंत्री हुआ करते थे तो वह पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी होने पर खूब बिलबिलाते थे, परन्तु जब वह स्वयं देश के पीएम है तो पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा बृद्धि के सम्बन्ध में कुछ भी बोलने से बचते हैं। बल्कि गांधी जी के तीन बन्दर बने रहने में अपनी भलाई समझते हैं। एलपीजी सिलेंडर का दाम डबल हो गया, परन्तु मोदी सरकार को साँप सूंघ जाता है       

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें