Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 11 जून 2020

कोविड-19 कोरोना संक्रमण का बढ़ता ग्राफ अब क्रिकेट मैच की कमेंट्री सरीखे हो गया है

कोरोना वायरस पर मौसम के प्रभाव का संकेत नहीं - डब्ल्यूएचओ
डब्ल्यूएचओ ने साफ़ किया है कि बिना लक्षण वाले (एसिम्प्टोमैटिक) कोरोना वायरस संक्रमित लोगों से कितना संक्रमण फैला है, यह अभी भी साफ़ नहीं है...
ऑर्गेनाइज़ेशन फ़ॉर इकोनॉमिक को -ऑपरेशन एंड डेवलपमेंट ने चेतावनी दी है कि इस साल वैश्विक उत्पादन 7.6 फ़ीसदी कम रह सकता है...

 कोरोना वायरस कोविड-19 
''विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस बात के बेहद कम सुबूत हैं कि मौसम बदलने पर कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर असर पड़ेगा। मुंबई ने वुहान को कोरोना वायरस के मामले में पीछे छोड़ दिया है। भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 94 हज़ार हो गए हैं यह आंकड़े वुहान शहर के उस वक़्त के आंकड़ों से भी अधिक है,जब वहां कोरोना वायरस का संक्रमण चरम पर था..."
दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 72 लाख 91 हज़ार से अधिक हो गए और मरने वालों की संख्या चार लाख से अधिक पहुँच चुकी है। दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका आज कोविड-19 कोरोना संक्रमण के मामले में दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश है और सभी को पछाड़ते हुए अब भारत पांचवें स्थान पर पहुँच चुका है। भारत कोरोना अपडेट- 24 घण्टे में नये मामले- 9996, नई मौतें- 357, कुल मामले- 287165, सक्रिय मामले-138022, कुल ठीक-141015, कुल मौतें-8113 हो चुकी हैं। अब कोरोना का ग्राफ देखकर क्रिकेट मैच की कमेंट्री याद आने लगी। जब क्रिकेट मैच होता था रेडियो पर मैच की कमेंट्री बहुत रोचक लगती थी और कई लोग कमेंट्री पर कान लगाये रहते थे।अब कोविड-19 कोरोना संक्रमण का बढ़ता ग्राफ क्रिकेट मैच की कमेंट्री सरीखे हो गया है

यदि कोरोना संक्रमण की कमेंट्री करनी पड़े तो कमेंटेटर ऐसे ही कमेंट्री बोलेगा आप भी पढ़कर उसका एहसास करिए। विश्व कोरोना लीग में भारत ने फ्रांस, इटली व जर्मनी को हराकर सुपर सिक्स में प्रवेश कर लिया है। यहाँ भारत का मुकाबला यूनाइटेड किंगडम व स्पेन से है, परंतु ग्रुप मैचों में भारत के प्रदर्शन को देखते हुए उसकी स्थिति मजबूत मानी जा रही है। अमेरिका पहले ही कोरोना विश्वकप के फाइनल में जगह पक्की कर चुका है। भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में संभवतः रूस व स्पेन के साथ होगा। भारत के अब तक के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए उसे फाइनल का पक्का दावेदार माना जा रहा है हालांकि रूस व ब्राज़ील भी फाइनल में पहुंचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। भारत की ओर से मुम्बई  दिल्ली व तमिलनाडू अच्छे स्ट्राइकर बने हुए हैं। सेमीफाइनल मुकाबला जून के दूसरे सप्ताह में व फाइनल मुकाबला जून लास्ट अथवा जुलाई के प्रथम सप्ताह में होने की प्रबल सभांवना है। भारत के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि फाइनल में बड़ा उलटफेर करते हुए भारत कहीं अमेरिका को मात देकर चैंपियन न बन जाए।

अमेरिका में 20 लाख के पार हुआ COVID-19 मरीज़ों का आंकड़ा, अब तक 1,12,900 से अधिक मौत का मामला सामने आया है। अमेरिका में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार पांव पसारता हुआ नजर आ रहा हैअमेरिका में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार पांव पसारता हुआ नजर आ रहा है कोविड-19 (COVID-19) ने दुनिया में सबसे ज्यादा अमेरिका को भी प्रभावित किया है बुधवार तक अमेरिका में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 2 मिलियन यानी 20 लाख के पार चला गया यह जानकारी जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक मिली। ट्रम्प ने महामारी से निपटने के बारे में कहा, "हमने हर निर्णय को सही ढंग से किया है, "आपको बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस के चलते अभी तक 1,08,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी ने अपने देश में बेरोजगार होने से वहाँ की जनता को बचाया तो अमेरिका ने अपने देश की जनता को बेरोजगार होने दिया और भारत की बात करते हैं तो भारत ही एक मात्र ऐसा देश है जिसके नीति नियंता उसे रामभरोसे छोड़ दिया है

ब्राज़ील दुनिया का दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है ब्राज़ील में कोरोना वायरस संक्रमण के 7 लाख 72 हज़ार से अधिक मामले हैं ब्राज़ील में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या लगभग 40 हज़ार हो चुकी है। रूस संक्रमण के लिहाज़ से तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है। चौथे स्थान पर ब्रिटेन है और पांचवे स्थान पर भारत है भारत में संक्रमण के 2 लाख 87 हज़ार से अधिक मामले हैं। मुंबई ने कोरोना संक्रमण में वुहान को पीछे छोड़ दिया है चीन के वुहान शहर से ही कोरोना वायरस संक्रमण की शुरुआत हुई थी। फ़्रांस के वित्त मंत्री ने चेतावनी दी है कि आने वाले महीनों में फ़्रांस में आठ लाख लोगों की नौकरियां जा सकती हैं। यूरोपीय यूनियन के शीर्ष अधिकारियों ने फेसबुक, गूगल और ट्विटर से कोरोना की गलत जानकारी पर रोक लगाने की अपील की है। अमेरिका के कोरोना वायरस विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फ़ाउची ने चेतावनी दी है कि अभी भी कोरोना महामारी ख़त्म नहीं हुई है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें