Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019

प्रोड्यूसर सलमान खान ने आतिफ असलम को अपनी"नोटबुक"से हटाया

अजय देवगन नही रिलीज करेंगे पाकिस्तान में टोटल धमाल,शहीदों के लिए दिए टीम ने 50 लाख...!!! 
रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म"83"की है बॉलीवुड में जबरदस्त चर्चा...!!! 
सोशल मीडिया पर दर्शको व लोगो के गुस्से को देखते हुए सोनी चैनल ने सिद्धू को निकाला...!!! 
पुलवामा आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड ने भी पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है। अजय देवगन ने ट्वीट कर बताया कि पुलवामा हमले के मद्देनजर उनकी अपकमिंग फिल्म टोटल धमाल पाकिस्तान में रिलीज नहीं की जाएगी। ये फिल्म इस हफ्ते 22 फरवरी को रिलीज हो रही है। इससे पहले टोटल धमाल की टीम ने शहीदों के परिजनों को 50 लाख की मदद का ऐलान किया। पुलवामा हमले के बाद एक बयान की वजह से नवजोत सिंह सिद्धू की आलोचना हो रही थी।खबर आई कि उन्हें द कपिल शर्मा शो से बाहर निकाल दिया गया है। ऐसा प्रशंसकों की ओर से सोशल मीडिया में चलाए गए अभियान के बाद किया गया। अब पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के मंत्री सिद्धू ने शो से बाहर होने की दूसरी वजहें गिनाई हैं। रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 83 में वह पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे।फिल्म को लेकर तगड़ी चर्चा है बॉलीवुड मेंऔर रणवीर लगातार फिल्म की तैयारियों में जुटे हुए हैं। अब खबर है कि फिल्म में एक्टर साकिब सलीम पूर्व ऑल राउंडर मोहिंदर अमरनाथ का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में और खिलाड़ियों का किरदार कौन निभाएगा यह भी जल्द ही सामने आ सकता है।
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF पर हमले के बाद देशभर में आक्रोश है। तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने इसकी निंदा करने के साथ शहीदों की आर्थिक मदद भी की है। तमाम सितारे और फिल्म से जुड़े संगठन अपने तरीके से विरोध भी कर रहे हैं। इस बीच पुलवामा में शहीद जवानों के परिवार की मदद करने वाले सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म "नोटबुक" से पाकिस्तान के सिंगर आतिफ असलम को निकाल दिया है। सलमान फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। कपिल शर्मा एक बार फिर विवाद में फंस गए हैं। कमबैक के बाद से कॉमेडियन को लेकर किसी भी तरह की नेगेटिव खबरें सामने नहीं आई हैं। लेकिन अब दोबारा कपिल शर्मा के बुरे बर्ताव की चर्चा होने लगी है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टैंडअप कॉमेडिन के बिहेवियर से उनके फैंस काफी निराश हैं। वे कपिल के साथ सेल्फी खिंचवाना चाहते थे। लेकिन कपिल ने एटीट्यूड दिखाते हुए मना कर दिया। कपिल शर्मा को ये मालूम होना चाहिए कि स्टार दर्शक बनाते है कि चैनल व खुद लोग बन जाते है,अगर कपिल ने अपने अकड़ भरे व्यवहार में बदलाव कर दर्शको,प्रशंसको से मित्रवत रवैया नही रखा तो कुछ दशक के पूर्व के पर्दे के राजा माने जाने वाले गोविंदा की गति प्राप्त होते देर नही लगेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें