Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 25 फ़रवरी 2019

पाक ने भी भारत की 90 वस्तुओं के आयात करने पर लगाई रोक

अमृतसर में फंसा है 65ट्रकों पर लदा सामान,भारत पहले ही पाक से तरजीही मुल्क का दर्जा वापस ले लगा चुका है,रोक...!!! 
श्रीनगर के रास्ते अभी भी हो रहा है,उत्पादों के बदले उत्पादों का लेनदेन...
बार्टर ट्रेड के जरिए 35 ट्रक भारत पहुंचे और 35 ट्रक ही भारत की ओर से पाकिस्तान रवाना हुए। पाकिस्तान की तरफ से रोक लगाए जाने के बाद कोई भी ट्रक भारत के लिए रवाना नहीं हुआ। अमृतसर पुलवामा हमले के बाद भारत के 200 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगाने के बाद पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय ने शुक्रवार को भारत से वहां जाने वाली 90 वस्तुओं के आयात पर रोक लगा दी है। शुक्रवार को आईसीपी अटारी से न तो कोई ट्रक पाकिस्तान गया और न ही कोई सामान से लदा ट्रक पाकिस्तान से भारत आया, जबकि दूसरी तरफ श्रीनगर सरहद के रास्ते चल रहे बार्टर ट्रेड के जरिए 35 ट्रक भारत पहुंचे और 35 ट्रक ही भारत की ओर से पाकिस्तान रवाना हुए। अब आईसीपी पोस्ट पर 65 ट्रकों पर लदा माल फंसा हुआ है। भारत से माल के एक-दो ट्रक ही पाकिस्तान जा रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से रोक लगाए जाने के बाद कोई भी ट्रक भारत के लिए रवाना नहीं हुआ। अफगानिस्तान से आने वाला सामान पहले जैसा जारी है। श्रीनगर में बार्टर ट्रेड फार्मेट की वजह से कारोबार जारी है। कारोबारियों ने कहा श्रीनगर सरहद के रास्ते अभी भी व्यापार चल रहा है। क्योंकि वहां उत्पादों के बदले उत्पादों का आदान-प्रदान (बार्टर ट्रेड) होता है। सरकार फैसला सभी जगहों पर लागू करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें